समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर थाना के परसा पंचायत उत्तरबरी टोला में सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक छात्रा बीपीएससी की तैयारी कर रही थी, जो परसा पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी विनय कुमार की पुत्री गुड़िया कुमारी (19 वर्ष) थी. 

Continues below advertisement

पढ़ने के लिए दरभंगा जा रही थी छात्रा

जानकारी के मुताबिक बीपीएससी की तैयारी के लिए वो दरभंगा जिला के बहेड़ी पढ़ाई करने के लिए रोजाना जाया करती थी. सोमवार को भी वहीं पढ़ने के लिए जा रही थी, उसी दौरान उसे मार दिया गया. मृतक छात्रा दो बहन एक भाई में सबसे छोटी थी. परिजनों के मुताबिक शहर के एंजेल हाई स्कूल के टीचर के जरिए बराबर उसे धमकी दी जा रही थी. दो-तीन महीना पहले ही शिवाजीनगर थाना को भी आवेदन दिया गया था और मामले की जानकारी दी गई थी. 

बताया जाता है कि मृतका की बहन सपना कुमारी के साथ आरोपी शिक्षक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोप है कि परिजनों के जरिए आवेदन दिए जाने के बावजूद थाना ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. हत्या के बाद पुरे इलाके में सनसनी फैल गईं है. सूचना के बाद डीएसपी सहित स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की. कागजी कार्रवाई के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया.

Continues below advertisement

घटना को लेकर मृतिका छात्रा के चचेरे भाई ब्रह्मानंद ने कहा कि "पढ़ने के क्रम में दरभंगा के बहेड़ी जाने के दौरान उसे गोली मारकर बदमाश भाग गए. उसे एंजल हाई स्कूल के टीचर से धमकी मिली थी की मार देंगें. धमकी मिलने के बाद स्थानीय थाना के बड़ा बाबू को आवेदन दिया गया था. जिसका कोई रिसिविंग नहीं मिला था और ना ही कोई एक्शन लिया गया. एंजल स्कूल वाले लड़के से बात भी पुलिस ने की थी, लेकिन दो महीने बाद उसे गोली मार दी गई."

डीएसपी संजय सिन्हा का क्या है कहना?

घटनास्थल पर मौजूद रोसड़ा डीएसपी संजय सिन्हा ने कहा कि पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच के बाद ही मामले के बारे में बताया जाएगा. गोली मारकर भागने वाले की तलाश में पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

वहीं छात्रा की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बहेरी स्थित एक निजी स्कूल के वाहन में आग लग दी है. परिजन उसी स्कूल के एक शिक्षक पर गोली मारकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने बघउनी के पास दरभंगा- सिंघिया- रोसड़ा मुख्य पथ को जाम कर नारेबाजी की है.

ये भी पढ़ें: EC ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को भेजा नोटिस, 2 वोटर आईडी रखने पर मांगा जवाब