छपराः एकमा-ताजपुर रोड किनारे एक मकान में चल रहे सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में गुरुवार को अपराधियों ने लूट का प्रयास किया. विरोध करने पर तीन हथियारबंद अपराधियों ने ब्रांच के मैनेजर नींबू लाल को तीन गोली मार दी जिससे वे घायल हो गए. अपराधियों को बिना पैसे लूटे भागना पड़ा.  


घटना के संबंध में बताया जाता है कि एकमा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में लोक स्वास्थ्य केंद्र प्रशाखा कार्यालय के समीप योगेंद्र सिंह के मकान में पहले तल्ले पर सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड का कार्यालय है. तीन अपराधी हथियार के साथ घुसे. उन्होंने मैनेजर नींबू लाल से रुपये लूटने का प्रयास किया जिसका उन्होंने विरोध किया. इसी दौरान अपराधियों ने डराने के लिए उनपर फायरिंग कर दी. जब अपराधियों को लगा कि वह फंसने वाले हैं तो गोली मारने के बाद भाग गए.


आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही पुलिस


इधर, घायल मैनेजर नींबू लाल खुद का इलाज करान के लिए अस्पताल पहुंच गए. चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि मैनेजर को दाहिने पैर की जांघ में गोली लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद छपरा के सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने तत्काल पहुंचकर मैनेजर से पूछताछ की. थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने आसपास के लोगों से भी जानकारी ली. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.


सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि घटना छपरा के एकमा ताजपुर के पास की है. इस संबंध में उन्हें जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि वे खुद भी घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः इश्क ने फंसाया तो ग्रामीणों ने ‘बसाया’, फिर गांव से कर दिया तड़ीपार; जानें पूरा मामला


बिहारः गाजीपुर से बाइक से बक्सर आ रहे देवर-भाभी को क्रेन ने मारा धक्का, महिला की घटनास्थल पर ही मौत