पटना: भारत और इंग्लैड के बीच रविवार को हुए दूसरे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने सात विकट से जीत दर्ज की. इस मैच के ‘मैन’ बने ईशान किशन, जिन्होंने भारत के लिए 56 रन बनाए और साथ ही कोहली के साथ 94 रन की पार्टनरशिप भी की. ईशान ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से इतने रन बनाए.
आठ साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं ईशान
बिहार के पटना के रहने वाले ईशान किशन के मां-पिता बेटे की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. एबीपी न्यूज ने सोमवार को ईशान के मां और पिता दोनों से बातचीत की. ईशान के पिता प्रणव पांडे ने बताया कि बचपन से बेटा क्रिकेट का शौकीन था और उसकी जिद की बदौलत ही आज वो यहां तक पहुंचा है. ईशान आठ साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी शुभकामनाएं
ईशान के घरवालों ने बताया कि जिस तरह से ईशान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, उसको देखकर न सिर्फ उनके घर वालों को खुशी हुई, बल्कि पूरे बिहार के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. ईशान किशन के मैच में शानदार प्रदर्शन पर सीएम नीतीश कुमार ने फोन कर शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय झा ने ईशान किशन के पिता को लंच के लिए आमंत्रित किया और मुलाकात कर बधाई दी.
ईशान के मां की है ये इच्छा
ईशान की मां सुचित्रा ने बताया कि जैसे ही बेटे ने शानदार उपलब्धि हासिल की बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया. वो बताती हैं कि वो बार-बार भगवान के सामने जा कर हाथ जोड़ती हैं और इच्छा जताती हैं कि इसी तरह बेटा कामयाबी हासिल करता रहे और बधाइयों का सिलसिला चलता रहे.
दोनों भाई बचपन से थे क्रिकेट के दीवाने
एबीपी न्यूज से ईशान की मां ने बताया कि ईशान और उनके बड़े भाई दोनों को ही क्रिकेट का शौक रहा है. हालांकि, बड़े भाई अब पेशे से डॉक्टर हैं और ईशान ने क्रिकेट को ही अपना करियर बना लिया. बता दें कि ईशान के घर मेडल्स से सजे हैं. उनकी मां कहती हैं कि घर सजाने के लिए उन्हें गुलदस्ते या शो पीस की जरूरत नहीं पड़ती. पूरा घर बेटे की कामयाबी का गवाह बन रहा है.
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी यादव के बयान पर भड़की JDU, कहा- हर तरह से आपसे ज्यादा काबिल हैं नीतीश कैबिनेट के मंत्री स्ट्रेचर पर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे अनंत सिंह, समर्थकों ने जताई आपत्ति, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप