पटना: बिहार के ज्यादातर जिलों में वैसे तो बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है लेकिन कोरोना का डर लोगों को सता रहा है. बिहार में शनिवार और रविवार के बीच 36 हजार नए कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान राज्य में 136 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इसमें पटना में 53, पूर्णिया में 11, गया जिले से 28 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं.


बिहार में कितनी है एक्टिव केस की संख्या?


बिहार में एक्टिव केस की बात की जाए तो फिलहाल राज्य में एक्टिव केस की संख्या 799 है. इसमें राजधानी पटना में 396 एक्टिवक केस मामले सामने आए हैं. वहीं गया में 54, भागलपुर में 45, पूर्णिया में 49 और खगड़िया में 54 कोरोना के एक्टिव केस की संख्या है. 


बिहार में 28 लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती 


बिहार में कोरोना संक्रमण की वजह से 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जांच शनिवार से रविवार के बीच हुई है. कोरोना को लेकर वैसे तो राज्य सरकर की ओर से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई लेकिन लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की जाती है. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर पिछले 7 दिनों में कोरोना मामलों में पिछले हफ्ते की तुलना में 27 फीसदी की कमी आई है. बीते 13 हफ्तों में पहली बार सात दिनों के दौरान कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा एक्टिव केस और पॉजिटिविटी रेट में भी कमी देखी गई है.


वायरस से होने वाली मौतों में भी थोड़ी गिरावट आई थी, शनिवार को समाप्त होने वाले सात दिनों में मरने वालों की संख्या पिछले सप्ताह के 160 से गिरकर 131 हो गई थी. भारत ने 23-29 अप्रैल के दौरान 53,737 नए मामले दर्ज किए, जबकि पिछले सप्ताह में यह संख्या 73,873 थी.  


इसे भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: राहुल गांधी के बाद अब तेजस्वी यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें? अहमदाबाद के मेट्रो कोर्ट में आज सुनवाई