पटनाः राजधानी पटना के सबसे बड़े एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कोविड आईसीयू वार्ड में भर्ती महिला के साथ छेड़खानी की बात सामने आई है. सोमवार को महिला की बेटी के इस आरोप के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी शास्त्रीनगर थाने को दी गई. पुलिस आरोप के आधार पर जांच में कर रही है.


इधर अस्पताल में पहुंची पुलिस ने कहा कि इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. हालांकि प्राथमिक जांच की जा रही है. महिला की बेटी ने इस तरह का आरोप लगाया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाएगा. फिलहाल इस मामले में जांच की जाएगी उसके बाद ही मामले की सच्चाई का पता चल पाएगा.


अस्पताल प्रशासन ने कहा- साइकोसिस का मामला


छेड़खानी की शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सफाई दी है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार जिस महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है, उसका सेंस पूरी तरह काम नहीं कर रहा है. वो कभी मास्क निकाल देती हैं तो कभी दूसरा इक्यूपमेंट. ऐसे में यह साइकोसिस का मामला लगता है, जिसमें व्यक्ति उस चीज की कल्पना कर लेता है जो असल में नहीं हुआ.


अस्पताल प्रबंधन के अनुसार मरीज ने तीन व्यक्तियों पर छेड़खानी का आरोप लगाए हैं, जिसमें अस्पताल के बाहर फल बेचनेवाला, एक अस्पताल कर्मी का चाचा और सादे लिबास में एक अन्य व्यक्ति शामिल था. अस्पताल का कहना है कि मरीज वार्ड में भर्ती है, जहां 20-25 मरीज हैं, मतलब वो खुली जगह है. ऐसे में बाहरी व्यक्ति का किसी मरीज के साथ छेड़खानी करना असंभव है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः शादीशुदा महिला से प्रेम करता था गांव का युवक, विवाह से इन्कार की बात पर उतारा मौत के घाट


बिहारः होम आइसोलेशन वाले मरीजों का ध्यान रखने के लिए सरकार ने खोजा नया तरीका, देखें कैसे मिलेगा लाभ