Bihar Cabinet Expansion: बिहार में बुधवार (26 फरवरी) को हुए कैबिनेट विस्तार के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है. विपक्षी दल बीजेपी और जेडीयू पर हमलावर हैं. कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. उन्होंने बिहार में हुए कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा कि जो खींचतान की बात हम करते थे वो दिख रही है. बीजेपी और जेडीयू में वर्चस्व की लड़ाई है. 

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे सवाल उठाया कि बिहार सरकार ने अपने सर्वे के आधार पर क्या किया? आपने पिछड़ों, दलितों के लिए क्या काम किया? जिस बीपीएससी के छात्रों पर आपने पानी की बौछारें करवाई उन्हें इस विस्तार से क्या प्रभाव पड़ेगा? ये सिर्फ एक शिगूफा है. नीतीश कुमार के अंदर भय है कि उनके साथ एकनाथ शिंदे वाला हाल न हो जाए. बीजेपी पहले घटक दल को गटकती है. इससे बिहार का भला नहीं होगा, बिहार ने बदलाव का मन बना लिया है.

कैबिनेट विस्तार पर सांसद पप्पू यादव ने भी कसा तंज

नीतीश कैबिनेट के विस्तार पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी तंज कसा है. उन्होंने एक्स (X) पर लिखा है. "मंत्रिमंडल विस्तार कथा, दलित, मुस्लिम, यादव, मल्लाह, कहार, धानुक, अतिपिछड़ा, ब्राह्मण सर्वथा वर्जयेत, नीतीश न, बीजेपी सरकार भवेत, नौ मास पूर्व मुक्त हस्तस्य लूट क्रीड़ा करिष्येत, मन्त्रिपदम धन शोधनम गोरखधंधा भवेत, नीतीश कुमारम मौनः स्वीकृति प्रदानम."

संजय झा ने नए मंत्रियों को दी बधाई

कैबिनेट विस्तार के बाद विपक्षी दल बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन सत्ता पक्ष के नेताओं की ओर से लगातार बधाई दी जा रही है. जेडीयू नेता संजय झा ने एक्स पर लिखा, "बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने पर माननीय संजय सरावगी जी (दरभंगा), डॉ सुनील कुमार जी (बिहारशरीफ), जीवेश मिश्रा जी (जाले), राजू कुमार सिंह जी (साहेबगंज), मोती लाल प्रसाद जी (रीगा), विजय कुमार मंडल जी (सिकटी) और कृष्ण कुमार मंटू जी (अमनौर) को हार्दिक बधाई तथा उज्ज्वल कार्यकाल के लिए अशेष शुभकामनाएं."

इसी तरह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी नए सातों मंत्रियों को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा है, "अनंत शुभकामनाएं एवं बधाई! बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में नवनियुक्त समस्त मंत्रीगण को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आप सभी मिलकर बिहार को प्रगति के पथ पर ले जाने में निरंतर योगदान देते हुए अपनी जिम्मेदारी को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाएंगे, यही कामना है."

यह भी पढ़ें- कैबिनेट विस्तार के बाद बिहार में जेडीयू या बीजेपी मजबूत? जान लीजिए अब 'POWER' में कौन