Bihar Cabinet Expansion: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार (26 फरवरी) को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है और उससे पहले हुआ ये कैबिनेट विस्तार काफी मायने रखता है. अब नीतीश कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या बढ़ गई है. देखिए लिस्ट और समझिए कैसे बीजेपी बिहार में बड़े भाई की भूमिका में है.

जेडीयू के 13 तो बीजेपी के कैबिनेट में 21 मंत्री

बीजेपी के 15 मंत्री थे, जिनमें दो उपमुख्यमंत्री शामिल हैं. इनमें से एक मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया. जेडीयू से 13 मंत्री हैं, जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हैं. एक मंत्री हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और एक निर्दलीय विधायक भी मंत्री हैं. बीजेपी के सात विधायकों के मंत्री बन जाने के बाद बीजेपी कोटे के मंत्रियों की संख्या 21 हो गई है.

दिलीप जायसवाल को मिलाकर पहले से थे 30 मंत्री, देखें लिस्ट

  • नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री)- सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हैं.
  • सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम)- वित्त एवं वाणिज्य कर विभाग
  • विजय सिन्हा (डिप्टी सीएम)- पथ निर्माण, खान एवं भूतत्व, कला संस्कृति एवं युवा विभाग
  • विजय चौधरी- जल संसाधन और संसदीय कार्य विभाग
  • बिजेंद्र प्रसाद यादव- ऊर्जा और योजना एवं विकास विभाग
  • प्रेम कुमार- सहकारिता और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
  • श्रवण कुमार- ग्रामीण विकास विभाग
  • संतोष कुमार सुमन- सूचना प्रावैधिकी, लघु जल संसाधन और आपदा प्रबंधन विभाग
  • सुमित कुमार सिंह- विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग
  • रेणु देवी- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
  • मंगल पांडेय- स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग
  • नीरज कुमार सिंह बबलू- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग
  • अशोक चौधरी- ग्रामीण कार्य विभाग
  • लेशी सिंह - खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
  • मदन सहनी- समाज कल्याण विभाग
  • नीतीश मिश्रा- उद्योग एवं पर्यटन विभाग
  • नितिन नवीन- नगर विकास एवं आवास और विधि विभाग
  • दिलीप जायसवाल- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
  • महेश्वर हजारी- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
  • शीला कुमार मंडल- परिवहन विभाग
  • सुनील कुमार- शिक्षा विभाग
  • जनक राम- एससी एसटी कल्याण विभाग
  • हरि सहनी- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
  • कृष्णनंदन पासवान- गन्ना उद्योग विभाग
  • जयंत राज- भवन निर्माण विभाग
  • जमा खान- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
  • रत्नेश सदा- मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग
  • केदार प्रसाद गुप्ता- पंचायती राज विभाग
  • सुरेंद्र मेहता- खेल विभाग
  • संतोष सिंह- श्रम संसाधन विभाग

बता दें कि बिहार सरकार के मंत्री परिषद की अधिकतम सीमा 36 है. कैबिनेट विस्तार के बाद अब मंत्रियों की संख्या 36 हो गई है. बुधवार (26 फरवरी) को जिन सात विधायकों को शपथ दिलाई गई उनमें जीवेश मिश्रा, संजय सरावगी, डॉ. सुनील, राजू सिंह, मोती लाल प्रसाद, विजय कुमार मंडल और कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं. 

गौरतलब हो कि नीतीश कुमार ने 28 जनवरी 2024 को बीजेपी के साथ एनडीए में शामिल होकर मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. उस वक्त नीतीश कुमार के अलावा सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित कुल आठ मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया था. इसके बाद काफी चर्चा होने लगी थी कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तो करीब डेढ़ महीने बाद 15 मार्च को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था. उस वक्त 21 मंत्रियों ने शपथ ली थी. उसके बाद भी राज्य सरकार में मंत्रिमंडल की क्षमता के अनुसार छह संख्या कम थी. दिलीप जायसवाल के हटने के बाद सात सीट कम हो गई. ऐसे में बुधवार को सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

यह भी पढ़ें- मंत्री बनने से चूक गए BJP के ये दिग्गज नेता, भूमिहार, राजपूत और यादव से इनका पत्ता साफ