Bihar Election 2024: बिहार की सभी सीटों पर उम्मीदवारों का नाम लगभग तय हो चुका है. इस चुनावी समर में राजनीति अपने चरम पर है. इस बीच महाराजगंज सीट की काफी चर्चा हो रही है. महाराजगंज सीट से 'इंडिया' गठबंधन की ओर से कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह टिकट दिया है. आकाश सिंह का सीधा मुकाबला एनडीए के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से है. अब इस चुनावी मैदान में आरजेडी नेता पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह ने भी ताल ठोक दी है. इस पर एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में आकाश सिंह ने कहा कि चुनाव लड़ने का अधिकार सभी लोगों का है. जो जो लड़ना चाहते हैं सभी का स्वागत है. महराजगंज में कोई चुनौती नहीं है. 


कांग्रेस के मेनिफेस्टो की गिनाई गारंटी


आकाश सिंह ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर कहा कि इसके पहले ऐसा मेनिफेस्टो किसी ने नहीं दिया. इसमें पांच न्यायिक गारंटी है. जिसमें किसानों के लिए एमएसपी की बात कही गई है. एमएसपी के रेट को कांग्रेस दोगुना करेगी. बिहार जैसे राज्य में एमएसपी के रेट पर भी किसानों को मुनाफा नहीं मिलता है. बिचौलिया बीच में ही किसने का बेनिफिट खा जाते हैं. 'इंडिया' गठबंधन की सरकार आती है तो हमलोग किसनों की आय को दोगुना करेंगे.


पीएम मोदी पर बरसे आकाश सिंह


वहीं, किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस प्रत्याशी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने जो कहा वह तो उन्होंने नहीं किया. हमारी सरकार आएगी तो हम जनता के लिए काम करेंगे. श्रमिक न्यायिक में डेली वेजेस योजना कांग्रेस लाई थी. उसमें मोदी जी ने सिर्फ एक रुपये बढ़ाए थे. हमारे देश के श्रमिकों का आपमान किया था. मिनिमम वेजेस उसको हमलोग 400 रुपये करेंगे. 


आगे उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश में वादाखिलाफी की है. मजबूत प्रधानमंत्री बन कर आए थे और चाइना ने हमारी जमीन कब्जा कर ली. जनता बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है. कहीं भी पीएम मोदी की लहर नहीं है. ये अघोषित तानाशाही करना चाहते हैं अगर ये आएंगे तो पीएम मोदी राजा और अमित शाह सेनापति हो जाएंगे.


ये भी पढे़ं: Exclusive: '55 फीसदी जमीन का टुकड़ा सरकार ले...', 'विरासत टैक्स' पर कांग्रेस की मंशा पर चिराग का बड़ा बयान