पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपनी माता परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर शनिवार को हरनौत प्रखंड के पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे. यहां उन्होंने कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका पहुंचकर अपनी माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान नीतीश कुमार ने अपने पिता कविराज रामलखन सिंह और अपनी धर्मपत्नी मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. इस दौरान उनके बड़े भाई सतीश कुमार, पुत्र निशांत कुमार और निकट परिजनों ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.


इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक जितेंद्र कुमार, विधायक प्रेम मुखिया, विधान पार्षद ललन सर्राफ, पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन, पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन के सदस्य मनीष कुमार वर्मा, नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.


यह भी पढ़ें- Bihar News: abp की खबर के बाद नीतीश कुमार का फैसला, बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच ‘समाज सुधार अभियान’ में फेरबदल 


11 बजे के करीब पहुंचा सीएम का काफिला


सीएम के आगमन को लेकर वाटिका को फूल मालाओं से सजाया गया था. ग्राम देवी मंदिर को भी सजाया गया. तालाब की सफाई की गई. वाटिका के बगल में पंडाल बनाया गया. भजन-कीर्तन का आयोजन कराया गया था. शनिवार की सुबह करीब 11 बजे सीएम का काफिला गांव पहुंचा. माल्यार्पण कर वाटिका से बाहर निकल गए. मुख्यमंत्री ने कल्याण बिगहा स्थित गांव के देवी मंदिर में जाकर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए पूजा अर्चना भी की.


घर पहुंचने के बाद नीतीश कुमार ने बैठ कर चाय पी. नए बने गोशाले को देखा. एक घंटे से कुछ ज्‍यादा समय सीएम ने गांव में बिताए. मुख्यमंत्री ने ग्राम भ्रमण के दौरान वहां अवस्थित तालाब का निरीक्षण कया एवं इसके सौंदर्यीकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.


यह भी पढ़ें- Happy New Year 2022: नए साल पर भी राजनीति! जीतन राम मांझी ने लिखा- ‘जय भीम’, पढ़ें नीतीश कुमार और अन्य नेताओं के संदेश