पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के समाज सुधार अभियान कार्यक्रम पर कोरोना का साया मंडराता दिख रहा है. वे शराबबंदी के अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. साथ ही दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को लेकर भी इस कार्यक्रम के जरिए जागरूक किया जा रहा है. एबीपी की खबर के बाद अब यह बात सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में फेरबदल हो गया है. वे अभियान के दौरान होने वाली जनसभा को स्थगित कर सकते हैं. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है.


दरअसल नए साल पर नीतीश कुमार चार जनवरी को गया में जनसभा करने वाले थे. अब यह कहा जा रहा है कि वे समाज सुधार अभियान के तहत गया की जगह अब औरंगाबाद में कार्यक्रम करेंगे. इसको लेकर औरंगाबाद से भी तैयारी की तस्वीरें सामने आ गई हैं. सीएम नीतीश का चार जनवरी को गया के गांधी मैदान में कार्यक्रम होना था. तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम के कार्यक्रम को लेकर गया में भी तैयारी की जा रही थी लेकिन अब कार्यक्रम का स्थान बदल दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Vaccination: बिहार में कितने लाख लोगों को पहली और दूसरी डोज नहीं लगी? देखें आंकड़ों की जुबानी 


जगह में बदलाव, वही रहेगा दिन


कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर ऐसा किया जा रहा है. बिहार में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बिहार के दो जिले पटना और गया में ही सबसे अधिक केस मिल रहे हैं. इसको देखते हुए गया की जगह अब औरंगाबाद में कार्यक्रम होने जा रहा है. हालांकि तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कार्यक्रम पहले से तय था कि चार जनवरी को होना है. ऐसे में चार को ही गया की जगह अब औरंगाबाद में कार्यक्रम होगा.


औरंगाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए वहां तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन का निरीक्षण किया है. डीएम ने बताया है कि गया में कोरोना के मरीज मिलने के बाद औरंगाबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुलिस लाइन मैदान में ही जीविका के अलावा कुछ महिलाओं से मिलकर बातें करेंगे और शराबबंदी के बारे में जानकारी लेंगे.


यह भी पढ़ें- Vaishno Devi Stampede: वैष्णो देवी में हुए हादसे के बाद नित्यानंद राय की पहली प्रतिक्रिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई बात