प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है. शुक्रवार (29 अगस्त, 2025) की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक्स हैंडल से इस मामले में उनका बयान जारी किया गया.
इस एक्स पोस्ट में लिखा गया है, "दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्व. माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं."
'देश की सभी माताओं-बहनों का अपमान'
उधर इस पूरे मामले में बीते गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को जेडीयू सांसद संजय झा ने भी प्रतिक्रिया दी थी. कहा था, "दरभंगा में कांग्रेस और राजद के मंच से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए जिस तरह की गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, वह नीचता की पराकाष्ठा है. भारतीय लोकतंत्र और राजनीति को कलंकित करने वाले इस कुकृत्य की जितनी भी निंदा की जाए, कम होगी. यह देश की सभी माताओं-बहनों का अपमान है. मिथिला और बिहार की धरती को शर्मसार करने वाली इस नीचता के लिए दोनों परिवारवादी पार्टियों के युवराजों को अविलंब माफी मांगनी चाहिए."
उधर बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने कहा है कि दरभंगा में कांग्रेस-आरजेडी के मंच से दी गई गालियां केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माताजी का नहीं, बल्कि पूरे देश की संस्कृति और संस्कारों का अपमान है. हमारे संस्कारों में मां को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया जाता है.
यह भी पढ़ें- कौन है वो शख्स जिसने कांग्रेस के मंच से दी PM मोदी को गाली? नाम-पता सब जानिए, दरभंगा में गिरफ्तार