बिहार के दरभंगा में बीते गुरुवार (28 अगस्त, 2025) की शाम बेखौफ बदमाशों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. राजेश कुमार ठाकुर प्राथमिक विद्यालय मधपुर टोला सोनपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक और बीएलओ थे. घटना गंगौली वार्ड नंबर-6 की है. गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मधुबनी के रहने वाले थे राजेश कुमार
बताया जाता है कि घटना को उनके स्कूल से करीब 200 मीटर पहले अंजाम दिया गया है. गोली सीने और पेट में लगी थी. वे मूल रूप से मधुबनी जिले के सुगापट्टी गांव के रहने वाले थे. उनकी शादी नहीं हुई थी. 2-3 साल पहले बीपीएससी से शिक्षक की नौकरी मिली थी. बताया जाता है कि उनका अपने गृह जिले मधुबनी के फुलपरास में ट्रांसफर हो गया था. शुक्रवार को ही उन्हें नए विद्यालय में जॉइन करना था.
हत्या के पीछे क्या हो सकती है वजह?
इस हत्याकांड के पीछे शक है कि प्रेम-प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक राजेश कुमार ठाकुर के भाई का आरोप है कि विद्यालय की एक महिला शिक्षिका के साथ राजेश कुमार का प्रेम-प्रसंग था. इसी को लेकर शिक्षिका के पति ने पहले धमकी दी थी. इसी मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक राजेश कुमार ठाकुर के साथ पढ़ाने वाले दूसरे शिक्षक रामचंद्र महतो ने कहा कि हम सब हैरान हैं. राजेश कुमार बहुत मिलनसार और शांत स्वभाव के थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जल्द मामले का खुलासा होगा. कार्रवाई तेज कर दी गई है. इस मामले में बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया है कि अपराधियों की पहचान के लिए पूछताछ हो रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार: वोटर लिस्ट ड्राफ्ट सूची से 3 लाख और नाम कटेंगे? भेजा जा रहा नोटिस, जानिए कौन-कौन जिले शामिल