पटना: मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव में एक ही परिवार के लोगों की हत्या मामले पर विवाद जारी है. विवादों के बीच सोमवार को आखिरकार सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने मधुबनी 'नरसंहार' मामले पर चुप्पी तोड़ी. घटना के आठ दिन बीते जाने के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि कौन क्या आरोप लगा रहा है, इसपर मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है. जब कभी भी क्राइम की घटना होती है, ये पूरी की पूरी जिम्मेदारी पुलिस की होती है. पुलिस अपना काम कर रही है.


डीजीपी ने पांच बार की बात


उन्होंने कहा, " कहीं कोई भी घटना घटती है, तो उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जाती है और जो सरकार के उच्चस्तरीय पदाधिकारी हैं, उसके बारे में सूचना देते हैं. कहीं से कुछ जानकारी मिलती है, तो तत्काल हमारे यहां से कहा जाता है कि उसको देखें. जहां तक मधुबनी की बात है, तो उसके बारे में डीजीपी ने मुझसे कम से कम पांच बार बात की है. सोमवार को भी दो बार बात हुई है."


सीएम नीतीश ने कहा कि डीजीपी ने उन्हें एक-एक चीज की जानकारी दी है. ऐसे में उनका कहना यही है कि जो भी जरूरी कार्रवाई है, वो होनी चाहिए. जिस किसी ने भी क्राइम किया है, उसको छोड़ें नहीं. हर हाल में जो भी नियम है, उसके मुताबिक काम करें. कारण का पता चले तो उसे भी गंभीरता से देखें.


विपक्ष पर जमकर साधा निशाना 


विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की आदत है, कुछ भी बोलने की. हम अकारण कुछ नहीं बोलते हैं. हम तो दिनभर काम करते रहते हैं और हमें एक-एक चीज की जानकारी है. अब विपक्ष के लोगों की जो इच्छा है, बोलते रहे. लेकिन क्या उन्हें मालूम है कि हम क्या करते हैं? वो मेरे ऊपर बोलते हैं, तो उसे पब्लिसिटी मिलती है, इसके लिए उनको बधाई है. कोई काम मत करो केवल पब्लिसिटी लो.


लोगो द्वारा घटना को नरसंहार कहे जाने पर सफाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना में तो एक जगह पर खड़ा करके लोगों को मारा गया है. ऐसे में घटना में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक-एक काम किया जा रहा है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई हो इसके लिए सभी को गाइडलाइन दिया गया है. रोजाना अगर कोई भी घटना घटती है, तो उसकी जानकारी हमें लोग देते हैं. वहीं, घटना के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है, इसकी जानकारी भी हमको मिलती रहती है.


यह भी पढ़ें - 


BSEB 10th Results 2021: सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों का जलवा, 13 बच्चों ने टॉप-10 में बनाई जगह


पत्नी से परेशान पति ने नदी में डूबकर दी जान, सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर कही ये बात