Chetan Anand On Viral Video: सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद आनंद मोहन के एक बयान का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के आधे-अधूरे क्लिप वायरल होने के बाद बवाल खड़ा हो गया है. इस पर आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने प्रतिक्रिया दी है. अपने पिता आनंद मोहन के वायरल वीडियो को चेतन आनंद ने पूरी तरह से गलत बताया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता के बयान को पूरी तरह तोड़ मरोड़ कर एडिट करके दिखाया गया है. 20 मिनट का वीडियो था, लेकिन कुछ मिनट का वीडियो लगाया गया है. 


चेतन ने बताया आंनद मोहन ने क्या कहा था?


चेतन आनंद ने एबीपी न्यूज को बताया कि "पापा बोल रहे थे कि हम कुशवाहा कोईरी, पटेल समाज में नहीं जाएंगे. हम वैश्य समाज में नहीं जाएंगे, हम राजपूत समाज में भी नहीं जाएंगे क्योंकि यह सब तो हमारे अपने हैं हम उन जगहों पर जाएंगे जहां जो कहते हैं कि आनंद मोहन मेरा नहीं है. हम उन जगहों पर ज्यादा मेहनत करेंगे" 


चेतन आनंद ने कहा कि यह वीडियो एक सप्ताह पहले का है. उस दिन एनडीए की सीक्रेट मीटिंग थी. इसमें बीजेपी जेडीयू और सभी पार्टी के नेता थे. मीडिया को नहीं बुलाया गया था. उन्हीं में से एक ने वीडियो बनाया है और इस वीडियो को वायरल किया गया है. एक यूट्यूबर उसको डाला था. उसने पूरे 20 मिनट का वीडियो लगाया, लेकिन आनंद मोहन को बदनाम करने के लिए उसकी कटिंग की गई.


'यह साजिश के तहत किया गया है'


चेतन आनंद ने कहा कि जब वैश्य समाज और कोईरी कुशवाहा समाज की बात लिख रहे हैं तो राजपूत की बात क्यों नहीं लिखी गई. चेतन आनंद ने कहा कि यह साजिश के तहत किया गया है. मैं इसके खिलाफ चुनाव आयोग के जाऊंगा.


दरअसल, शुक्रवार के दिन से ही आनंद मोहन का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वो कहते हुए सुने गए थे कि मुझसे लोगों ने कहा कि पटेल टोला चलिए. हमने कहा तीन के यहां नहीं जाएंगे. वैश्यों के यहां नहीं जाएंगे. बयान में उन्होंने कुशवाहा, कुर्मी आदि का नाम भी लिया. अब इस वीडियो को उनके बेटे चेतन ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है और कहा कि इसे साजिश के तहत चलाया गया है. 


ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: 'कुशवाहा, कुर्मी, वैश्य, पटेल...', जातियों का नाम लेते हुए आनंद मोहन ने क्या कह दिया?