मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 अगस्त यानी आज अनुकंपा के आधार पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त किये जाने वाले विद्यालय लिपिक और परिचारियों को नियुक्ति पत्र दिया. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह रखा गया था. इस समारोह में पटना जिले के विद्यालय लिपिक एवं परिचारियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए.
आज कुल 5353 लिपिक एवं परिचारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं.अनुकंपा के आधार पर नौकरी के इंतजार में लंबे वक्त से लाभार्थी थे. आज हाथों में नियुक्ति पत्र पाकर ये लाभार्थी ने सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद किया. अनुकंपा पर मिली नौकरी के बाद सभी लाभार्थी काफी खुश हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दे रहे हैं.
'9 साल का था इंतजार'
राहुल कुमार ने कहा कि लंबे वक्त से इंतजार था कई लोग हैं जो जो 10-15 वर्ष से इंतजार में थे. मैंने भी 5 वर्ष इंतजार किया,अब मुझे राज्यकर्मी का दर्जा मिल गया है. मैं बहुत खुश हूं. वही अपने भाई की जगह पर अनुकंपा पर मिली नौकरी से खुश नजर आयी एक महिला ने कहा कि 9 साल का इंतजार था, आज जाकर पूरी हुई है. मैं काफी खुश हूं
'सीएम नीतीश से मिला आशीर्वाद'
वहीं लिपिक पद के लिए राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त कर अनुराग ने कहा कि मुझे मेरी मम्मी की जगह पर नौकरी मिली है. नीतीश सरकार ने एक सपना पूरा कर दिया. सीएम नीतीश कुमार का हमें आशीर्वाद मिल गया है. मोहम्मद अफजल ने कहा कि 3 साल से इस वक्त का इंतजार था . मुझे मेरी मां की जगह पर यह नौकरी मिली है. लिपिक पद पर मुझे नौकरी मिली है. नीतीश कुमार ने बहुत अच्छा काम किया है.
सभी जिला पदाधिकारियों के जारी किया गया निर्देश
पटना में हुए इस कार्यक्रम में जहां अनुकंपा लाभार्थियों को सीएम नीतीश ने नियुक्ति पत्र बांटा तो वही शेष जिलों में संबंधित जिलों के प्रभारी मंत्री से उनकी सुविधा के अनुसार तिथि प्राप्त कर इसी सप्ताह में नियुक्ति पत्र वितरण की जाएगी. शेष बचे जिलों के लाभार्थियों के लिए इस संदर्भ में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी जिला पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया है.