लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में मतदाताओं के बीच 'वोटर अधिकार यात्रा' पर है. मंगलवार को यह यात्रा गया से नवादा पहुंची. राहुल गांधी की इस यात्रा में तेजस्वी यादव भी साथ-साथ हैं. इस दौरान तेजस्वी यादव बड़ा बयान दिया हे.
तेजस्वी यादव ने राहुल को लेकर क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने कहा कि "आप लोग आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाएं और जल्द ही राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाएं. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर आयोग पर निशाना साध रहे हैं."
नवादा में यात्रा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी वोट का अधिकार छीनना चाहती है. बीजेपी के लोग चुनाव आयोग के साथ मिलकर गरीबों का वोट छीन रही है. लोकसभा में जो जीवित व्यक्ति थे, उन्हें अब मृत घोषित कर दिया गया. इन्हें लगता है बिहार को चुना लगा देंगे.
तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि "मोदी जी नहीं जानते हम बिहारी हैं. एक बिहार सब पर भारी है, हम लोग चूना को खैनी में रगड़ देते हैं. हम नया बिहार बनाएंगे. कोई भी जाती वर्ग धर्म का हो तेजस्वी सबको साथ लेकर चलेगा. मोदी जी ने बिहारियों के साथ खिलवाड़ किया है."
नीतीश कुमार अचेत अवस्था में- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं. इस बार 20 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकना है. उन्होंने कहा कि हम नए जमाने के लोग हैं, बिहार सबसे युवा राज्य है, यह सरकार हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. गरीबों के वोट को छीना जा रहा है. ये हमलोग होने नहीं देंगे.