पटना: बिहटा में सात साल से बंद पड़े गंगोत्री ऑक्सीजन प्लांट का रविवार को स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव ने उद्घाटन किया. वैसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन को लेकर समस्या होती थी उनके लिए यह राहत की बात है. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सिर्फ 15 दिनों के अंदर यह शुरू हुआ है. राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में अब ऑक्सीजन की किल्लत दूर हो सकेगी.


रविवार को प्लांट के उद्घाटन के समय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे. दोनों मंत्रियों ने ऑनलाइन ही फैक्ट्री का जायजा लिया और स्थानीय सांसद से भी बात की. फैक्ट्री के एमडी संजीव चौधरी से भी उन्होंने बातचीत की. इस दौरान उन्हें फिर से प्लांट चालू करने को लेकर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.


प्रति ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए देने होंगे 300 से 350 रुपये


गंगोत्री ऑक्सीजन प्लांट के निर्देशक संजीव चौधरी ने हाई कोर्ट और राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब प्लांट पूरी तरह से तैयार हो चुका है. आज से उत्पादन भी शुरू हो चुका है. प्रतिदिन लगभग 35 टन जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर का उत्पादन इस प्लांट से किया जाएगा. जिला प्रशासन से जो भी आदेश आएगा उसके तहत हॉस्पिटल और अन्य जगह पर ऑकसीजन सप्लाई होगी. जो भी व्यक्ति खाली सिलेंडर के साथ ऑक्सीजन भरवाने आएंगा उन्हें प्रति ऑक्सीजन सिलेंडर 300 से लेकर 350 रुपया लगेगा.


भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने राज्य सरकार के साथ-साथ हाई कोर्ट को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में हाई कोर्ट ने बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को फिर से चालू करने का आदेश दिया था. अब पटना और आसपास के इलाकों में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होगी. पिछले कई दिनों में जिस तरह से प्रदेश में ऑक्सीजन की समस्या से लोग मर रहे थे, अब पटना और बिहटा में भी इसकी खपत बढ़ेगी और मरीजों की मदद की जा सकेगी. 


यह भी पढ़ें-


बिहारः मंगल पांडेय का RJD पर तंज, कहा- जहां पहले लालटेन जलते थे आज वहां डॉक्टर और नर्स काम कर रहे