छपरा में सोमवार (11 अगस्त, 2025) को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने भू-अर्जन कार्यालय के क्लर्क आकाश मुकंद को रंगे हाथ घूस लेते पकड़ लिया. आकाश मुकुंद के पास से 30 हजार रुपये मिले हैं. निगरानी की टीम ने पकड़ा तो आकाश के पसीने छूटने लगे. निगरानी की टीम ने जाल बिछाया था और सोमवार की दोपहर यह कार्रवाई की गई है. 

समाहरणालय गेट के पास घूस ले रहा था क्लर्क

निगरानी के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले में केस संख्या- 59/25 (निगरानी थाना) दर्ज किया गया है. आज (सोमवार) आकाश मुकुंद जो भू-अर्जन कार्यालय छपरा में लिपिक है उसे 30 हजार रुपये घूस लेते समाहरणालय गेट के पास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. 

किस लिए मांगा जा रहा था घूस?

डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि सोनपुर प्रखंड के गोविंदचक निवासी हर्षवर्धन कुमार सिंह ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी. कहा था कि आरोपी जो लिपिक है वह भारतमाला परियोजना के तहत अधिग्रहित जमीन की सरकारी राशि (मुआवजा) के भुगतान के लिए रिश्वत मांग रहा है. इसके बाद टीम बनाकर आकाश मुकुंद को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुजफ्फपुर स्थित विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पांच अगस्त को की गई थी शिकायत

बताया जाता है कि क्लर्क को रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद मौके पर उपस्थित भीड़ के सामने पैसे का मिलान किया गया‌. इतना ही नहीं निगरानी की टीम उसको गिरफ्तार करने के बाद सर्किट हाउस ले गई. यहां उसका हाथ धुलवाया, जिसके बाद क्लर्क के हाथ से रंग गिरने लगा. भुगतान के लिए लगातार घूस मांगने की शिकायत पीड़ित शख्स ने पांच अगस्त को निगरानी विभाग से की थी. अब कार्रवाई से हड़कंप मचा है.

यह भी पढ़ें- Nalanda News: बिहार के नालंदा में पति ने की पत्नी की हत्या, कुदाल से काटा, बेटे ने बताई पूरी बात