मुजफ्फरपुर: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है, लेकिन वह विफल है. उन्होंने कहा कि, एक के बाद एक वारदातें हो रही हैं. मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्रालय हैं, बावजूद इसके वह अपराधों को नहीं रोक पा रहे हैं. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि वे आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन आखिर अपराध रोकने के लिए हम लोग तो मुख्यमंत्री से ही सवाल करेंगे.


बिहार में अपराधी बेलगाम- चिराग पासवान


मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी में रोनोजीत उर्फ जॉन पासवान के परिजनों से मुलााकत के बाद कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जॉन की हत्या में दर्ज प्राथमिकी में नामजद आरोपी बनाए गए हैं, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है. उन्होंने आश्रित परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग करते हुए कहा कि रोनोजीत उर्फ जॉन पासवान के परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं.


चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 16 सालों से राज्य के मुख्यमंत्री हैं. बिहार पुलिस की कमान भी उन्हीं के हाथों में है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को चिराग रूपेश सिंह के परिजनों से मुलाकात की थी और ढांढस बंधाया था.


यह भी पढ़ें-


शिक्षक अभ्यर्थियों के सपोर्ट में इको पार्क पहुंचे तेजस्वी से हुई बड़ी चूक, हो सकती है कार्रवाई