पटना: पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में एनडीए (NDA) के घटक दलों की बैठक 18 जुलाई को बैठक होगी. इस बैठक में चिराग पासवान भी शामिल होंगे. इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पत्र लिखकर चिराग पासवान (Chirag Paswan) को निमंत्रित किया है. वहीं, इस पर चिराग पासवान ने शनिवार को कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) का पत्र प्राप्त हुआ है. 18 तारीख को होने वाली बैठक में उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को एक अहम सहयोगी के तौर पर आमंत्रित किया है. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इस पर निर्णय लेंगे.


लाठीचार्ज पर चिराग के निशाने पर सीएम नीतीश


बिजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज की कार्रवाई पर चिराग पासवान ने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक और निंदनीय और कुछ नहीं हो सकता है, जिस राज्य के मुख्यमंत्री राज्य के सरकार अपने अधिकारों को आप की नीतियों से सहमत होने वाले हर व्यक्ति पर लाठी चलाने का काम करते हैं और उससे एक व्यक्ति की जान चली जाए, यह कहां का न्याय है? जो लोग बार-बार कहते हैं कि लोकतंत्र की हत्या हुई है तो क्या यह लोकतंत्र की हत्या नहीं है? सही मायनों में लोकतंत्र की खूबसूरती होता है जहां पर सत्ता पक्ष के सामने विपक्षी अपनी बातों को इतनी मजबूती से रख सके.


'दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो'


एलजेपी रामविलास के अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह कैसा लोकतंत्र है? जहां पर सत्ता खिलाफ आवाज उठाया जाए तो शिक्षक, छात्र, किसान सभी की आवाज को दबाने का काम करेंगे. इससे ज्यादा निंदनीय शर्मनाक किसी भी राज्य के लिए कुछ नहीं हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदारी लेनी होगी. प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं और जवाबदेही तय करनी होगी. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पर जिस तरीके से लाठीचार्ज में उनकी हत्या की गई. इस बात की जिम्मेदारी लेनी होगी और जो भी दोषी हैं, उन पर सख्त कार्रवाई हो. 


आरजेडी पर साधा निशाना


ललन सिंह के बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि आप कितना बोलेंगे हद है. इस तरीके इतनी बड़ी घटना हो जाती है. एक व्यक्ति की मौत हो जाती है और मुख्यमंत्री को कोई फर्क पड़ता है. आज तक किसी परिवार से जाकर मुख्यमंत्री ने मिलना जरूरी नहीं समझा है, लेकिन उस परिवार का क्या? जिसने अपने सदस्य को खोया है. राजनीति करते करते आप इतने ज्यादा राजनीति में उलझ जाएंगे कि किसी के दर्द से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है. वहीं, आरजेडी के बयान पर चिराग पासवान ने कहा उनके बारे में क्या बोला जाए. कुछ दिन पहले जब इनके विधायकों को मार्शल के द्वारा पकड़कर बाहर ले जाया गया तो उस पर सबसे ज्यादा परेशानी हुई थी. यही लोग मुख्यमंत्री को तानाशाह कह रहे थे, जब उनके साथ हैं तो उनके स्वर बदल जाते हैं. 


ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: मोदी के हनुमान बिगाड़ देंगे नीतीश का सियासी खेल, NDA में पासवान के एंट्री के बाद महागठबंधन को ऐसे होगा नुकसान