Chirag Paswan: पीएम मोदी को लेकर मीसा भारती के बयान पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस मुद्दे पर जमकर बयानबाजी हो रही है. एलजेपी आर के प्रमुख चिराग पासवान ने हाजीपुर में गुरुवार को पलटवार करते हुए कहा कि इस तरीके का बयान बदले की भावना वाली राजनीति को दर्शाता है. कोई अगर कहता है कि हम सभी को जेल में बंद करेंगे. यह प्रतिरोध की राजनीतिक वाली बात है. जो यह बात बोल रहे हैं उनको यह पता होना चाहिए कि जिस समय यूपीए की सरकार थी वह सरकार सिर्फ घोटालों के लिए जानी जाती थी. कोलगेट, 2G जैसे तमाम घोटाले हुए थे. 

Continues below advertisement

जब भी घोटाला हुआ है तो न्यायपालिका ने दोषियों पर कार्रवाई की है. किसी के साथ अन्याय नहीं हुआ है. इस तरीके का बयान न्यायपालिका पर भी सवाल खड़ा करने वाली बात है, जो देश के प्रतिष्ठित संस्थान है उस पर भी सवाल किया जा रहा है.

'न खाऊंगा, ना खाने दूंगा' 

Continues below advertisement

चिराग पासवान ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में कोई घोटाला नहीं हुआ है और इस बात का संतोष है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 'न खाऊंगा, ना खाने दूंगा.' ऐसा करके भी दिखाया है. वहीं, चिराग ने तेजस्वी यादव के बीजेपी के रथ रोकने वाले बयान पर कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता है कि इस तरीके का कुछ होगा. 2014 में भी रथ रोकने का प्रयास किया गया था और 2019 में भी, लेकिन दोनों बार विफल रहे हैं. लोग कोशिश कर के देख लें. सफलता मिलने वाली नहीं है. 

एनडीए 400 के आंकड़ा करेगा पार- चिराग पासवान 

एलजेपी आर के प्रमुख ने कहा कि हम लोग मजबूती के साथ पूरे गठबंधन के सहयोगी मोदी जी के रथ को 400 के पार कराएंगे. अब तो रथ 400 के आंकड़ा पार करके ही रुकेगा. बता दें कि मीसा भारती ने कहा कि अगर जनता ने मौका देती है और हम लोग सरकार में आए तो पीएम नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के सभी नेता जेल में बंद होंगे. मीसा भारती के इस बयान पर बिहार में खूब आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं.

ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav: CM नीतीश ने RJD से क्यों बनाई दूरी? तेजस्वी यादव का खुलासा, मुंगेर की सभा में खूब टूटी कुर्सियां