Bihar News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की जांच में रोज रोज नया खुलासा हो रहा है. सक्षमता परीक्षा में गोपालगंज में 15 फर्जी शिक्षक मिले हैं. विभाग की ओर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए जाने पर ये शिक्षक उपस्थित नहीं हुए. विभाग की ओर से दोबारा मौका देते हुए इन शिक्षकों को 15 अप्रैल से पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है. यदि ये शिक्षक अब उपस्थित नहीं हुए, तो इन्हें पूर्ण रूप से फर्जी मानते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. 


शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय से इन शिक्षकों की सूची जारी करते हुए विभाग के शेड्यूल के अनुसार पटना में जांच समिति के समक्ष उपस्थित होकर कागजात दिखाने का निर्देश दिया गया है.


ऐसे मिले हैं 1051 शिक्षक


बता दें कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्ज देने के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा के लिए शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. इस क्रम में विभाग ने पाया कि बीटेट, सीटेट या एसटीईटी के प्रमाण पत्र में एक ही रोल नंबर पर एक से अधिक शिक्षकों ने आवेदन किया था. बिहार भर में ऐसे 1051 शिक्षकों को चिन्हित किया गया था. इन शिक्षकों को सात से 23 मार्च के बीच प्रमाण पत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए बुलाया गया था. 


इसमें 420 शिक्षक सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं हुए. इन 420 शिक्षकों को दोबारा मौका देते हुए 10 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच रोल नंबर के अनुसार शेड्यूल निर्धारित कर सत्यापन के लिए बुलाया गया है. इसमें गोपालगंज जिले के 15 शिक्षक शामिल हैं.


इन शिक्षकों ने नहीं कराया है डक्यूमेंट वेरीफिकेशन


जिन शिक्षकों को डुप्लीकेट चिन्हित किया गया है, उसमें सिधवलिया प्रखंड के बेसिक स्कूल टेंगराही के शिक्षक प्रियंका कुमारी, गवर्मेंट मिडिल स्कूल कटेया के सुमन कुमारी, मांझा प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मलिकाना धामापाकड़ के शैलेश कुमार, प्रा. वि मकतब धामापाकड़ की प्रियंका कुमारी, ज्योति आर्या, फुलवरिया प्रखंड के गणेश स्थान माझा के अनिल कुमार, उचकागांव प्रखंड के प्रवि त्रिलोकपुर के बिनोद कुमार सिंह, मवि बरारी के रजनी ज्योति, बैकुंठपुर प्रखंड के मिडिल स्कूल नरवर कन्या के रामनरेश राम, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चकपहाड़ हरिजन टोला के सरोज कुमार सिंह शामिल हैं.


इनके अलावे उ.मा.वि इंदिरा आवास भगवानपुर की कुमारी गुड़िया राय, मनोज कुमार राय, भोरे प्रखंड के प्रावि बनकटा जागरीदारी की नीतु कुमारी, हथुआ प्रखंड की अपग्रेड मिडिल स्कूल बरी रायभन के रेहाना खातून, अपग्रेड मिउिल स्कूल धरनी हाता की रिमा सिंह यादव शामिल हैं. 


क्या कहते हैं अधिकारी


डीपीओ ने बताया कि डुप्लीकेट चिन्हित शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि 15 अप्रैल तक जांच समिति के समक्ष उपस्थित होकर कागजात का भौतिक सत्यापन कराएं अन्यथा विभागीय आदेश पर बर्खास्त करने की कार्रवाई होगी.


ये भी पढे़ं: Pawan Singh: पवन सिंह ने काराकाट की लोगों से दिल छू लेने वाली कही बात, वीडियो शेयर कर बताया जनता का रिएक्शन