Tejashwi Yadav: मुंगेर के टेटियाबंबर के हाई स्कूल के रामचरित्र मैदान में आज गुरुवार को जमुई लोकसभा से आरजेडी उम्मीदवार अर्चना रविदास के पक्ष में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने चुनाव प्रचार किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार जितनी नौकरी 17 साल में नहीं दे पाई उससे ज्यादा मैंने 17 महीनों में दिया. हमारी योजना थी कि जिसको जमीन नहीं है उसको एक लाख देने, मकान नहीं है तो पक्का मकान बनवाने, बेरोजगारों को 2,00000 रुपये देने, बेरोजगारी दूर करने का लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन हमारे काम से डरकर मेरी सरकार को गिरा दिया गया‌.


वहीं, इस कार्यक्रम में युवाओं की काफी भीड़ देखने को मिली. युवा ने जमकर कुर्सियां तोड़ी. तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी को देखने, सेल्फी के लिए हंगामा करते हुए युवाओं ने काफी कुर्सियां तोड़ी.


चिराग पासवान पर तेजस्वी का वार


तेजस्वी यादव पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी चुनाव में आएंगे मोदी की गारंटी देंगे. मैंने कहा चाचा की गारंटी देंगे क्या? मोदी जी के सरकार ने रेलवे को बेच दिया. स्टेशन, हवाई अड्डा बेचा जा रहा है ताकि गरीब पिछड़े अति पिछड़े के बच्चों को आरक्षण न मिल पाए. यहां से पूर्व में भी दो बार चिराग पासवान जीत कर गए. कभी किसी के सुख दुख में आए क्या? इस बार सावधान रहिएगा बाहरी को जिताइएगा तो पांचों वर्ष मिलना भी मुश्किल हो जाएगा.


मुकेश सहनी ने बीजेपी पर साधा निशाना


नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि अर्चना रविदास घर की बेटी है और बहू भी है. पढ़ी-लिखी है. आपके सुख-दुख में हमेशा साथ रहेगी. इन्हें भारी मतों से जीताने का काम करें. वहीं, मुकेश सहनी ने कहा कि मेरी मदद से बिहार में एनडीए की सरकार बनी, लेकिन अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ने लगा तो मेरे विधायक को तोड़ लिया गया और मुझे सरकार से बाहर करवा दिया गया. अब हम छोटे भाई तेजस्वी के साथ गठबंधन में साथ होकर हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे. आप लोग अपना एक-एक कीमती वोट 'इंडिया' गठबंधन के प्रत्याशी को देकर जिताएंगे. 


ये भी पढे़ं: Pawan Singh: पवन सिंह ने काराकाट की लोगों से दिल छू लेने वाली कही बात, वीडियो शेयर कर बताया जनता का रिएक्शन