पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी माने जाने वाले आईएएस अधिकारी चंचल कुमार (Chanchal Kumar) का तबादला हो गया है. प्रदेश में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में सेवा दे रहे 1992 बैच के बिहार कैडर के आईएएस चंचल कुमार अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम करेंगे. बता दें कि साए की तरह सीएम नीतीश के साथ रहने वाले चंचल कुमार एडिशनल सेक्रेटरी के तौर पर दिल्ली गए हैं और उनका वेतनमान भी इसी पद के अनुरूप रहेगा.


13 अधिकारियों का हुआ है तबादला


बता दें कि केंद्र की ओर से मंगलवार को 13 आईएएस अधिकारियों के केंद्र के मंत्रालय में पदस्थापन के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है. वहीं, एक आईएएस के सेवा अवधि में वृद्धि को भी स्वीकृति दी है. इन्हीं अधिकारियों में एक चंचल कुमार भी हैं. बता दें कि 1992 बैच के आईएएस अधिकारी चंचल कुमार ने आईआईटी कानपुर से एमटेक की पढ़ाई की है. वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के केंद्रीय मंत्री होने के वक्त से ही उनके साथ हैं. बिहार में वे अक्सर 2-3 विभागों को संभालते रहे हैं.


Exclusive: बिहार में शराबबंदी से जुड़े कानून में संशोधन को लेकर abp पर पक्की खबर, नहीं होगा केस, सिर्फ इन्हें मिलेगी छूट


चंचल का राज्य में रहा है धाक


हालांकि, सीएम के प्रधान सचिव पद जिम्मेदारी अब तक उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी जिम्मेदारी रही है. ऐसा माना जाता है कि बिहार में लागू कई नीतियों के पीछे चंचल का ही सुझाव रहा है. बता दें कि चंचल का राज्य में बड़ा धाक रहा है. मंत्री भी इनसे बचकर रहना चाहते है. एक बात तत्कालीन मंत्री महेश्वर हजारी से इनकी किसी बात को लेकर मतभेद हो गई थी. तभी वे उनके विभाग के ही सचिव थे. मतभेद का नतीजा यह हुआ कि हजारी को दूसरा विभाग सौंप दिया गया. 


यह भी पढ़ें -


Bihar News: आरजेडी ने बताया क्यों फेल है बिहार में शराबबंदी, अब कानून में संशोधन से पहले लालू यादव की पार्टी ने रख दी शर्त


Bihar Corona Guidelines: बिहार में कम हो रहा कोरोना संक्रमण, लागू नहीं होगा कोई नया प्रतिबंध, पढ़ें आमिर सुबहानी ने क्या कहा