पटना: बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने मंगलवार को बीजेपी (BJP) सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad) के वार पर पलटवार किया. वीआईपी सुप्रीमो ने कहा, " बीजेपी सांसद हमारे भाई हैं. निषाद समाज के बेटे हैं. वे भले किसी पार्टी का पट्टा पहन लें, लेकिन सन ऑफ मल्लाह एक शेर है और किसी सामने झुकने वाला नहीं है. निश्चित तौर पर निषाद समाज की जो लड़ाई है वो जारी रहेगी. केंद्र में पीएम मोदी निषाद आरक्षण को लागू कर दें, तो निश्चित तौर पर हम मोदी और योगी की जय कहेंगे."


लड़ाई लड़ने के लिए आए हैं हम


उन्होंने कहा, " अब जब तक आरक्षण लागू नहीं होगा, तब तक हम लड़ाई लड़ते रहेंगे. उसमें इफ-बट नहीं है. यह तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सोचना है. मुझे लगता है कि पार्टी में ऐसा कुछ नहीं है. कुछ नेता जो हैं, वो नासमझ हैं, इसलिए इस तरह से बात करते हैं. उनको जो करना है करें, मुझे उसकी परवाह नहीं है. एक सीट जीतने-हारने से हमारे सेहत को कोई फर्क नहीं पड़ना है. उनको जो करना है, वह स्वतंत्र हैं. हम तो लड़ाई लड़ने के लिए आए हैं."


Exclusive: बिहार में शराबबंदी से जुड़े कानून में संशोधन को लेकर abp पर पक्की खबर, नहीं होगा केस, सिर्फ इन्हें मिलेगी छूट


जानें- अजय निषाद ने क्या कहा था


सहनी ने कहा, " उन्होंने तो यहां तक बोला है कि मिट्टी में मिला देंगे. लेकिन मुझे उसकी भी परवाह नहीं है. मैं एक मल्लाह का बेटा हूं और हम लड़ाई लड़ते लड़ते मिट्टी में मिल जाएंगे. वो जिनके दम पर बोलते हैं, बोलते रहे. गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad) ने विकासशील इंसाफ पार्टी (VIP) के सुप्रीमो और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) पर हमला बोला था.


यूपी चुनाव में सहनी के किस्मत आजमाने के संबंध में उन्होंने कहा था कि उनका (मुकेश सहनी) वजूद बीजेपी के बिना नहीं है. उनका अपना कोई जनाधार नहीं है. वीआईपी मिट्टी में मिल जाएगी. गठबंधन में रहकर इसका पालन करना होगा. हाल में योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जिंदाबाद कहने वाले अजय निषाद ने बताया था कि अगर गठबंधन में योगी योगी नहीं कहेंगे तो सहनी को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. अब उनके इसी वार पर सहनी ने पलटवार किया है.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: आरजेडी ने बताया क्यों फेल है बिहार में शराबबंदी, अब कानून में संशोधन से पहले लालू यादव की पार्टी ने रख दी शर्त


Bihar Corona Guidelines: बिहार में कम हो रहा कोरोना संक्रमण, लागू नहीं होगा कोई नया प्रतिबंध, पढ़ें आमिर सुबहानी ने क्या कहा