Chhapra Violence News: छपरा में 20 मई को पांचवें चरण के मतदान के दौरान आरजेडी की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) पर हुए हमले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है. छपरा टाउन थाना पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के पोलिंग एजेंट नवल किशोर और सारण के एसपी गौरव मंगला ने फोन पर इस बात की पुष्टि की है कि रोहिणी आचार्य पर मतदान के दिन शाम में हुए हमले के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.


क्या है पूरा मामला?


दरअसल सारण लोकसभा सीट पर वोटिंग के दिन सोमवार की शाम मतदान केंद्र संख्या 318 और 319 पर आरजेडी एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. इस दौरान रोहिणी आचार्य पर हमले की बात सामने आई थी. खुद रोहिणी आचार्य ने इसके बारे में बताया था. अब इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगा है. रोहिणी आचार्य के पोलिंग एजेंट नवल किशोर ने एफआईआर में रोहिणी आचार्य पर हुए जानलेवा हमले का जिक्र किया है.


एफआईआर में कहा गया है कि आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य जब बूथ पर पहुंचीं और बूथ के अंदर भीड़ लगाए लोगों से यह कहा कि आप लोगों ने वोट दे दिया है तो आप बूथ छोड़कर अपने घर चले जाइए. इतना सुनते ही वहां उपस्थित अराजक तत्वों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. बदतमीजी करने लगे. इसके बाद उम्मीदवार (रोहिणी आचार्य) पर लाठी-बांस एवं वहां रखी कुर्सियों से प्रहार भी किया गया.


नवल किशोर ने आवेदन में कहा है कि जब स्थिति विस्फोटक हो गई तो उम्मीदवार वहां से जाने लगीं तो उनके ऊपर ईंट-पत्थर भी फेंके गए. बाद में किसी तरह वे अपनी जान बचाकर रौजा स्थित प्रधान चुनाव कार्यालय पहुंचीं. इसके बाद हमें स्थिति से अवगत कराया. आवेदन में इस तरह के आरोपों के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.


अगले दिन भिड़ गए दो पक्ष, गोलीबारी में एक की हुई थी मौत


बता दें कि इस घटना के बाद अगले ही दिन मंगलवार की सुबह छपरा में बीजेपी और आरजेडी के कार्यकर्ता भिड़ गए थे. गोलीबारी हुई थी. इसमें एक पक्ष से तीन लोगों को गोली लगी. ये सभी आरजेडी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक चंदन राय के पिता ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दो घायलों का पटना पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. छपरा हिंसा मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आज बुधवार को दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवा बंद है.


यह भी पढ़ें- Watch: 'ये सबको नौकरी देते हैं...', तेजस्वी यादव से बोली छोटी बच्ची, PM मोदी की क्यों हुई चर्चा? जानें