छपरा: सारण के मुबारकपुर में तीन युवकों की पिटाई और उसके बाद दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के भाई को गिरफ्तार किया है. छपरा एसआईटी और रघुनाथपुर की पुलिस की सहयोग से मुख्य आरोपी विजय यादव के भाई अजय यादव को दबोचा गया है. इस बात की पुष्टि एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने रविवार को की है. इस मामले को लेकर पहले से ही माहौल गर्म था. दोनों युवकों की मौत पर राजनीतिक प्रक्रिया भी जोरों पर थी.


मुख्य आरोपी का भाई गिरफ्तार


एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के भागड़ दियारा इलाके से अजय यादव की गिरफ्तारी हुई है. छपरा एसआईटी की पुलिस सीवान आई थी और रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के भागड़ दियारा इलाके से पुलिस की सहयोग से अजय यादव को गिरफ्तार किया और अपने साथ लेकर चली गई. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. इस घटना में एक घायल का अभी भी इलाज चल रहा है जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है.


दो लोगों की हुई थी मौत


बता दें कि मुबारकपुर में तीन युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो युवकों का मौत हो चुकी है. इसके बाद छपरा जिले का माहौल खराब हो गया था. इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था. कुछ दिन पहलेजिले में धारा 144  भी लगा दी गई थी और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. मुखिया के फार्म हाउस में तीन लोगों को बेरहमी से मारने पीटने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद से ही जमकर बवाल हुआ था. मुबारकपुर में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई थी. इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारे में भी शोर था. विपक्ष ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला था.  


यह भी पढ़ें- Watch: गया में शादी समारोह में जमकर हुई हर्ष फायरिंग, किसी ने पिस्टल तो किसी ने राइफल तानी, चलाई ठांय-ठांय गोलियां