गया: बिहार के गया में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा कि बारात के दरवाजे पर आते ही समधी मिलन किया गया. समधी मिलन के साथ ही हवा में ठांय-ठांय गोलियां भी चलने लग गईं. इस दौरान एक व्यक्ति राइफल निकालकर फायरिंग कर रहा है तो दूसरा व्यक्ति पिस्टल से हवा में गोलियां दाग रहा है. यह मामला नौ फरवरी की रात का बताया जा रहा जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है. पुलिस के संज्ञान में आते ही मामले को दर्ज कर लिया गया है.


हरकत में आई पुलिस 


बताया जा रहा कि ये वीडियो गया के रामपुर अंतर्गत गेवाल बिगहा का है. नौ फरवरी की रात बारात का स्वागत किया गया. जैसे ही बारात दरवाजे के पास पहुंची कि एक व्यक्ति राइफल निकाल कर गोली लोड करते हुए हवा में दनादन फायरिंग करने लगा. इसके बाद दूसरे व्यक्ति ने भी पिस्टल निकाली और ताबड़तोड़ हवा में फायरिंग की. बारातियों का यह रवैया देखकर आसपास के लोग थोड़े सहम गए, लेकिन थोड़ी ही देर में सब कुछ भूल कर लोग डांस में मग्न हो गए. सोशल मीडिया पर वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की छानबीन कर रही है.



एक की हुई पहचान 


एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि शादी समारोह में हथियार लगाने का वीडियो सोशल मीडिया से प्राप्त हुआ है. इस मामले को तुरंत ही संज्ञान में लिया गया है. वहीं इसकी पुष्टि और सत्यापन कर उचित कारवाई करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश के बाद रामपुर थाना के द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज हुआ है. दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द करवाई की बात कही गई है. कहा गया कि एक की पहचान कर ली गई है और दूसरे की पहचान की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Purnia News: पूर्णिया में 5 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, झाड़ियों में दफनाया था शव, दो लोग गिरफ्तार