छपरा: रिविलगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव में सोमवार (20 नवंबर) को भूमि विवाद (Land Dispute) में गोलीबारी की घटना हो गई. इस विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान गौतम सिंह के पुत्र गजेंद्र सिंह उर्फ भुवर सिंह के रूप में की गई है. इस पूरे मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.


पुलिस पर भी फूटा मृतक के परिजनों का गुस्सा


जख्मी व्यक्ति संजीव सिंह का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उधर छपरा सदर अस्पताल में पुलिस के सामने मृतक के परिजन काफी आक्रोशित दिखे. उनकी शिकायत थी की घटना को लेकर पहले भी कई बार पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. पुलिस समय पर पहुंचती तो शायद घटना नहीं होती. पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई जिसके कारण यह घटना हो गई.



सिर में गोली लगने से हुई गजेंद्र सिंह की मौत


घटना के संबंध में मृतक गजेंद्र सिंह के परिजनों ने कहा कि जमीन को लेकर लगातार विवाद चल रहा था. सोमवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी. बातचीत के दौरान ही विवाद बढ़ता गया. इसी दौरान गोलीबारी में गजेंद्र सिंह के सिर में गोली लग गई. सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पहले भी एक प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है.


इस घटना पर रिविलगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि नवादा गांव में दो गुटों में गोलीबारी हुई है. इसमें एक व्यक्ति के सिर में गोली लगने से मौत हो गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. दूसरा व्यक्ति घायल है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है. पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में गायब हुई 10वीं की छात्रा का शव मिला, गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका