हाजीपुर: छठ पूजा का प्रसाद देकर बहन के घर से लौट रहे व्यक्ति को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इतना पीटा कि उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया. मामला हाजीपुर के महुआ थाना क्षेत्र के बेलकुंडा चेक पोस्ट का है. सोमवार (20 नवंबर) की रात करीब नौ बजे सलेमपुर गांव के रहने वाले शिवशंकर राय अपने पुत्र आयुष के साथ राजापाकर से लौट रहे थे. आरोप है कि बेलकुंडा चेक पोस्ट पर पुलिस ने वाहन रोका और पूछताछ के दौरान लाठी से पिटाई कर दी. इसके बाद हंगामा इतना हुआ कि स्थानीय लोगों ने पुलिस की टीम को बंधक बना लिया.


स्थानीय लोगों की भीड़ के साथ शिवशंकर राय की बहन के घर से भी परिवार के लोग पहुंच गए. आक्रोशित लोगों ने देर रात तक आरोपी पुलिस को एक कमरे में बंद करके रखा. काफी समझाने के बाद पुलिस ने कहा कि लिखित आवेदन दिया जाए. आरोपी पुलिस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद जाकर मामला शांत हो सका. पिता के साथ रहे मासूम पुत्र आयुष ने भी पुलिस की पिटाई की बात कही है.



पुलिस पर लगाया शराब के नशे में धुत का आरोप


घटना को लेकर जख्मी व्यक्ति शिवशंकर ने बताया कि वाहन जांच के दौरान पुलिस शराब के नशे में धुत थी. पुलिस वाले ने वाहन रोका और पूछताछ के साथ लाठी चलाना शुरू कर दिया. आसपास के लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने राइफल तान दी. गोली मारने की धमकी दी गई. मौके पर पहुंचे परिवार वाले जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए. देर रात तक आरोपी पुलिसकर्मी की शराब पीने की जांच कराई जा रही थी.


घटना को लेकर महुआ थाना के एसएचओ प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि ग्रामीणों ने वाहन चेकिंग के दौरान कांस्टेबल पर मारपीट का आरोप लगाया है. हम लोग मामले की जांच कर रहे हैं. लिखित आवेदन दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के शराब के नशे में होने की बात पर कहा कि सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी.


यह भी पढ़ें- Lakhisarai Murder Case: लखीसराय हत्याकांड में आया नया मोड़, 10 पन्ने के नोट से हुआ गोली मारने की वजह का खुलासा