पटनाबिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) के बेटे चेतन आनंद (Chetan Anand) की पटना में सोमवार (24 अप्रैल) को सगाई होने वाली है. पटना के विश्वनाथ फार्म्स में सगाई होगी. यहां तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. कई दिनों से खरीदारी और बाकी का काम पिता आनंद मोहन खुद देख रहे हैं. लोग काफी इंतजार कर रहे थे कि चेतन आनंद की होने वाली दुल्हन (Chetan Anand Wife) कौन है तो उनकी तस्वीर भी सामने आ गई है. 


चेतन आनंद ने फेसबुक पर इससे संबंधित एक वीडियो भी पोस्ट किया है. चेतन आनंद ने रविवार (23 अप्रैल) को जिस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है उसमें उन्होंने तैयारियों को दिखाया है. चेतन आनंद ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- "24 अप्रैल 2023 को मेरी सगाई की तैयारियों का जायजा लेने विश्वनाथ फार्म पहुंचे पिता जी. मेहमानों को भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए कृत्रिम बारिश की व्यवस्था है. तालाब के बीचों बीच फूलों से सजे स्टेज नुमा नाव पर सगाई होगी."



तीन मई को देहरादून में होगी शादी


चेतन आनंद ने अपने पोस्ट के जरिए यह तो बता दिया है कि कैसे मेहमानों के स्वागत का पूरा प्लान बना है. कैसे गर्मी से राहत दिलाने की कोशिश होगी. बताया जा रहा है कि सगाई में वेज और नॉन वेज दोनों का इंतजाम होगा. दूसरी ओर सगाई के बाद शादी का प्लान देहरादून का है. तीन मई को चेतन आनंद की शादी देहरादून से होगी. चेतन आनंद और उनकी होने वाली पत्नी की जो तस्वीर सामने आई है वह एक हवाई जहाज के अंदर की है. इस तस्वीर में चेतन आनंद की मां लवली आनंद भी दिख रही है. कहा जा रहा है कि यह तस्वीर हाल की है. लवली आनंद अपने बेटे चेतन और होने वाली बहू के साथ देहरादून में लोकेशन फाइनल करने गईं थीं.



चेतन आनंद की दुल्हनिया कौन है?


आरजेडी विधायक चेतन आनंद की होने वाली पत्नी आयुषी सिंह वैशाली के राघोपुर की रहने वाली हैं. फिलहाल आयुषी का पूरा परिवार पटना में ही रहता है. काफी अरसे से आनंद मोहन के परिवार से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि आयुषी एमबीबीएस के बाद एमडी कर रही हैं. वह टेनिस प्लेयर भी हैं. टेनिस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कई अवार्ड अपने नाम किए हैं.



बता दें कि यह शादी अरेंज मैरिज है. आयुषी और चेतन की डेस्टिनेशन वेडिंग होने जा रही है. कुछ दिनों पहले आनंद मोहन, उनकी पत्नी लवली आनंद, बेटी सुरभि आनंद भी देहरादून गए थे. यहां शादी के लिए डेस्टिनेशन को पसंद किया गया. कहा जा रहा है कि शादी के बाद शिवहर में रिसेप्शन होगा. बता दें कि चेतन आनंद शिवहर से ही आरजेडी के विधायक हैं.


यह भी पढ़ें- UP Bihar Politics: 'सिर्फ दलित पैदा होकर उनके हित में काम नहीं किए जा सकते', नीतीश की पार्टी ने मायावती को सुनाया