पटना: दिल्ली (Delhi) बीजेपी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) राष्ट्रीय राजनीति के साथ-साथ बिहार की राजनीति में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं. एबीपी लाइव (abp live) से मनोज तिवारी ने रविवार को खास बातचीत की. इस दौरान उन्होने बिहार को लेकर भी कई सवालों का जवाब दिए. पीएम (PM Narendra Modi) को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि 2012 में जब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नरेंद्र मोदी का डिनर कैंसिल किया, तो हम जैसे बिहारियों को चुभ गया. तो उस समय बिहार 100 साल का हुआ था.


'मोदी पीएम कैंडिडेट हो सकते हैं'


मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार 100 साल का हुआ था, तो हम लोगों ने गुजरात में बिहार शताब्दी समारोह किया. नरेंद्र मोदी को चीफ गेस्ट बनाया. वहीं, उस समय तक लगने लगा था कि मोदी पीएम कैंडिडेट हो सकते हैं. उस समय नरेंद्र मोदी बहुत सम्मान दिए. जबकि राहुल गांधी हमारे बगल ही थे अमेठी में, लेकिन कभी भी नहीं बुलवाया.


विपक्षी एकता पर साधा निशाना


नीतीश कुमार की विपक्षी एकता पर मनोज तिवारी ने कहा कि ये सब अपना अपना भ्रष्टाचार बचाने के लिए लड़ रहे हैं. अपना अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रहे हैं. ये सब जनता के लिए नहीं लड़ रहे हैं. जनता के लिए बीजेपी लड़ी है और हमेशा लड़ेगी. वहीं, उन्होंने बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ने को लेकर बताया कि मुझे कहा गया था बक्सर से चुनाव लड़ोगे. उस समय नितिन गडकरी दिल्ली के प्रभारी थे. वही हमें पार्टी ज्वाइन कराए थे. जब चुनाव आया, तो सुषमा स्वाराज का फोन आया था.


2024 और 2025 चुनाव को लेकर बोले मनोज तिवारी


2024 लोकसभा चुनाव अपने गृह क्षेत्र बक्सर से लड़ने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि नहीं अब तो सोचना ही नहीं है. जीवन में तो अब दिल्ली ही है. वहीं, 2024 और 2025 चुनाव को लेकर बीजेपी के प्लान पर उन्होंने कहा कि आधा प्लान तो हम लोग करते हैं. आधा प्लान तो विपक्ष खुद ही कर लेता है अपने हारने का. अपनी बोली से, अपने आचरण से, देश को गाली देकर. देश की जनता को पता है कि कौन 48 करोड़ जनता को पहली बार बैंक से जोड़ा. कौन है जिसने 11 करोड़ घरों में पहली बार शौचालय बना कर दिया. 


ये भी पढे़ं: Bihar Politics: सुब्रमण्यम स्वामी बोले- राहुल और सोनिया गांधी का जेल जाना तय, नीतीश कुमार के PM बनने के सवाल पर दिया बड़ा बयान