CDS Bipin Rawat Death: तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को वायुसेना के हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) समेत 13 अन्य लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद देश में शोक की लहर है. सभी इस हादसे के बाद चकित हैं. पूरे हादसे की जांच शुरू कर दी गई है, ताकि कारणों का पता लगाया जा सके. इधर, राजनीतिक दलों के नेताओं ने मामले की सख्ती से जांच की मांग शुरू कर दी है. 


चिराग पासवान ने कही ये बात


इसी क्रम में लोजपा (राम विलास) के अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि ये बेहद दुखद हादसा है. ये शायद इतिहास की पहली घटना होगी कि जिसमें इतने बड़े पद पर कोई व्यक्ति है और उनकी इस तरह मृत्यु हो जाए. मुझे लगता है कि इस मामले की सख्ती से जांच होनी चाहिए. इसके पीछे क्या कारण है, ये लोगों के सामने जरूर आना चाहिए."


Tejashwi Yadav Wedding: तेजप्रताप की शादी में तेजस्वी यादव ने जमकर किया था डांस, देख लें यह VIDEO


पप्पू यादव ने कही थी ये बात


इधर, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने भी बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर शोक जताते हुए जांच की बात कही थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, " देश के प्रथम सीडीएस पूर्व सेनाध्यक्ष बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के 11 शूरवीर योद्धाओं के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन से पूरा देश मर्माहत है. सुबह से खबर सुनकर हतप्रभ हूं. मेरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है. सेना प्रशासन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर देश को सच से अवगत कराए.



यह भी पढ़ें -


Tejashwi Yadav Marriage: शानदार तरीके से हो रही तेजस्वी की शादी की तैयारी, बाउंसर भी बुलाए गए, देखें abp पर पहली झलक


Tejashwi Yadav Marriage: तेजस्वी यादव अपनी पसंद से कर रहे शादी, आज दिल्ली में है पूरा प्रोग्राम, जानें कौन-कौन पहुंचा