Rajnath Sharma Murder Case: गोपालगंज के कटेया थाना हाजत से गायब चर्चित राजनाथ शर्मा कांड की जांच सीबीआई ने हाई लेवल पर शुरू कर दी है. आज (10 मई) सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव रंजन के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम गोपालगंज पहुंची है और कांड की जांच गहनता से शुरू की है. सीबीआई के रडार पर चौकीदार से वरीय पुलिस अधिकारी तक हैं.


सीबीआई की टीम घटनास्थल से लेकर राजनाथ शर्मा के शव ठिकाने लगाए जाने की पूरी तथ्यों को जुटा ली है.  इस दौरान यह साफ हो गया कि कटेया थाना में पुलिस की थर्ड डिग्री के कारण राजनाथ शर्मा की मौत हुई. उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च तक डाले जाने की इनपुट मिले हैं. उसके बाद शव को ठिकाने लगाने से लेकर साक्ष्यों को मिटाने तक के काम पुलिस के वरीय अफसरों के इशारे पर किया गया. 


सीबीआई की जांच के दायरे में कटेया थाना के हाजत में टॉर्चर करने के दौरान मौजूद चौकीदार, पुलिस अधिकारी और मामले की लीपापोती करने में सहयोग करने वाले पुलिस के वरीय अधिकारी भी शामिल हैं.


सीबीआई ने इन बिंदुओं पर शुरू की तफ्तीश



  • कटेया पुलिस से मांगे वायरलेंस मैसेज रिपोर्ट, पुलिस देने में जताई असमर्थता.

  • सीसीटीवी फुटेज मांगे, पुलिस बोली- एक साल में ऑटो डिलीट हो गया.

  • घुर्नाकुंड में लकड़ी कारोबारियों के नाम व मोबाइल नंबर क्या है?

  • कटेया, पकहा, यूपी के बनकट्टा से लकड़ी के दुकानदारों की सूची तलब.

  • लकड़ी कारोबारी से पता चलेगा कि शव जलाने के लिए लकड़ी कौन खरीदा?

  • वायरलेस पर ड्यूटी पर कौन पुलिस के जवान था, उसका नाम-नंबर लिया.


आनंद शर्मा हत्याकांड में इन तथ्यों को परखा



  • बेइली में जिस लड़की के शादी में वीडियो ग्राफर आया था उसका नाम व मोबाइल नंबर.

  • बारात में खाना बनाने वाले रसोइया का बयान रिकॉर्ड किया गया.

  • घर से 70 मीटर दूरी पर खाना बनाने की वजह को भी समझा.

  • बेइली में पूर्व मुखिया चंद्रिका मिश्रा के परिजनों से बात कर समझा.

  • लड़की के पिता से बारात की विदाई को लेकर जानकारी ली गई.

  • घटनास्थल की झाड़ियों को देखकर तस्वीरों को ली गई.

  • पहले से मिली तस्वीरों की सत्यापन भी कराया गया.


कटेया के तत्कालीन थानाध्यक्ष व एएसआइ ह़ो चुके हैं अरेस्ट


सीबीआई ने कटेया के तत्कालीन थानेदार सुमन कुमार मिश्र व एएसआई प्रदीप राम को तीन अक्तूबर 2023 को पटना पूछताछ के लिए बुलाकर अरेस्ट कर लिया. नौ घंटे तक पूछताछ के बाद सीबीआई ने अरेस्ट कर लिया था. अभी दोनों पुलिस अधिकारी जेल में हैं. जबकि इस कांड में पुलिस कप्तान रहे आनंद कुमार, हथुआ के डीएसपी नरेश कुमार, कांड के आईओ रहे प्रेम प्रकाश राय, दारोगा संजय कुमार व चौकीदारों से भी पूछताछ हो चुकी है.  
 
घर से बुलाकर आनंद शर्मा की हुई थी हत्या


कटेया थाना के बेइली गांव में गत छह जून 2021 की रात गांव में एक शादी में आनंद शर्मा को सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाने के लधी नोनियाटोली गांव के राजनाथ शर्मा, जलपुरवा के संदीप यादव, सरारी नोनियाटोली के मानवेन्द्र कुमार महतो घर से बुलाकर ले गए. दूसरे दिन सात जून की सुबह आनंद शर्मा को शव बरामद किया गया. उसकी हत्या गर्दन रेत कर दी गई थी. 


मृतक की पत्नी रम्भा देवी के तहरीर पर को तीनों को नामजद करते हुए पुलिस ने कटेया थाना के कांड संख्या 189/21 दर्ज की. कटेया थाने की पुलिस ने छापेमारी कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दो दिनों बाद शौच जाने के क्रम में एक अभियुक्त राजनाथ शर्मा चकमा देकर थाने से भाग जाने की प्राथमिकी कटेया थाने में चौकीदार परशुराम पासवान के तहरीर पर दर्ज कर ली.


परिजनों ने हाजत में मार देने का लगाया आरोप


राजनाथ शर्मा की मां चंद्रवती देवी ने सीजेएम के कोर्ट में मुकदमा दायर कर कटेया थाने की पुलिस पर बेटे को हाजत में हत्या कर शव को गायब कर देने का आरोप लगाया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने परिजनों से मिलने तक नहीं दिया. वहीं, परिजनों का कहना था कि हत्या करने के बाद कोई आरोपित अपने घर क्यों रहेगा? वह भाग जाएगा. पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार किया. 


उधर, आंनद शर्मा हत्याकांड में सूचक रंभा देवी के भाई धनराज कुमार ने पटना हाईकोर्ट में रिट दायर कर कटेया थाने की पुलिस पर अभियुक्त को भगाने का आरोप लगाया था. हाइकोर्ट ने 11 फरवरी 2023 को पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए सीबीआई को केस सौंपने का निर्देश दिया.


ये भी पढे़ं: Patna Traffic Advisory: पटना में पीएम मोदी के रोड-शो के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों का करें इस्तेमाल