Buxar Lok Sabha Seat: पूरे देश में इन दिनों तीसरे चरण के चुनाव के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. इसी कड़ी में बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 33 से एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी और महागठबंधन से सुधाकर सिंह ने आज (10 मई) नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने 'इंडिया' गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और विकसित भारत का सपना पूरा करेंगे और विकसित भारत के खाका में बक्सर का नाम भी दर्ज है.


वहीं, नामांकन के बाद 'इंडिया' गठबंधन प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी पर जमकर बरसे और उन्हे मानसिक दिवालियापन की संज्ञा देते हुए अपनी जीत का दावा किया. कहा कि इस बार ढाई लाख वोटों से मेरी जीत सुनिश्चित है.


मिथिलेश तिवारी ने 'इंडिया' पर साधा निशाना


नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और बक्सर लोकसभा के राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह को 'राजकुमार' बताते हुए कहा कि इस बार जनता राजकुमारों को धूल चटाते हुए गरीब, किसान के बेटे का साथ देगी. साथ ही उन्होंने संकल्प लेते हुए कहा कि जो 50 सालों में यहां पर नहीं हुआ वो मैं जीतने के बाद 5 सालो में करूंगा. नामांकन के बाद एनडीए के कई दिग्गजों ने नगर के आईटीआई फील्ड में पहुंच कर हजारों समर्थकों को संबोधित किया.


वहीं, उन्होंने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तो कोई लालटेन लेकर चलता है तो लोग उसे पागल समझते हैं और बक्सर जो श्री राम की शिक्षा स्थली रही है और यहां की जनता काफी समझदार है और पीएम मोदी को ही चुनेगी.


पवन सिंह को लेकर तारकिशोर प्रसाद क्या बोले?


नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सुधाकर सिंह भाजपा पर हमलावर दिखे. ऐतिहासिक किला मैदान में पहुंचकर उन्होंने हजारों समर्थकों को संबोधित किया. वहीं, पवन सिंह को लेकर सवाल पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कहा कि हमारे घटक दल के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा वहां से जीत दर्ज करेंगे और नरेंद्र मोदी के 400 पार का नारा के सपना को साकार करेंगे.


ये भी पढे़ं: Mukesh Sahani: 'काराकाट में किस तरह से...', NDA पर निशाना साधते हुए मुकेश सहनी पवन सिंह पर क्या बोल गए?