बक्सर: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवढीया गांव में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने स्थानीय चौकीदार के घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां (Buxar News) चलानी शुरू कर दीं, जिसमे चौकीदार के पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही उसके दो पौत्र को भी गोली लगी है, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.


शराब धंधेबाजों पर है अंदेशा


मिली जानकारी के अनुसार हमलावर अवैध शराब कारोबार से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. गांव में चर्चा है कि हमलावर कुछ दिनों पहले ही जेल से छुटकर बाहर आए हैं. हमलावरों को ये अंदेशा था कि चौकीदार के द्वारा ही शराब कारोबार की सूचना देने की वजह से उनकी गिरफ्तारी हुई थी. इस वजह से बदमाशों ने चौकीदार के घर हथियारों से लैस होकर धावा बोल दिया, जिसमें चौकीदार के एक पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही चौकीदार के दो पौत्र भी गोली लगने से जख्मी हो गए. 


बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी पुलिस


घटना के बाद परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल लेकर गए, जहां चौकीदार एक पौत्र की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया. दूसरे पौत्र की उंगली में गोली लगने की वजह से मामूली जख्मी है, जिसे प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: Rain in Bihar: नवादा में वज्रपात से तीन युवकों की मौत, 4 की हालत गंभीर, खेत में काम करने के दौरान हुई घटना