BSEB Inter Exam 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2022 का मंगलवार को आगाज हुआ. राज्य के कुल 1,471 परीक्षा केंद्रों पर एक फरवरी से 14 फरवरी के बीच दो पालियों में चलने वाली परीक्षा में आज लगभग 12 लाख बच्चों ने परीक्षा दी. आज पहली पाली में गणीत और दूसरी पाली में हिन्दी की परीक्षा ली गई. हालांकि, परीक्षा के पहले ही दिन प्रदेश के अगल-अगल जिलों में 74 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. वहीं, चार मुन्ना भाई भी पकड़े गए हैं. 


जमुई में सबसे अधिक बच्चे निष्कासित 


बोर्ड की ओर से मिली जानकारी अनुसार मधेपुरा में 9, सुपौल में 4, भागलपुर में 4, सीवान में 1, नालन्दा में 11, खगड़िया में 1, सहरसा में 2, नवादा में 1, जमुई में  17, सारण में 5, बांका में 1, वैशाली में 5, मधुबनी में 1, भोजपुर में 9, रोहतास में 1 और गया में 16 बच्चों को निष्कासित किया गया है. वहीं, सुपौल जिला में दो व जहानाबाद और नालंदा जिले में एक-एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया है, जो दूसरे छात्र के बदले परीक्षा दे रहे थे. 


Bihar Schools Reopening: बिहार में सात फरवरी से खुलेंगे स्कूल, कोरोना के मामलों में कमी के बाद शिक्षा मंत्री ने किया एलान


बता दें कि प्रथम पाली में विज्ञान और वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए गणित विषय की परीक्षा थी, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 4,52.810 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. इसी प्रकार द्वितीय पाली में कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी विषय की परीक्षा थी, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 6,88,833 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. वहीं, द्वितीय पाली में ही वोकेश्नल कोर्स हिन्दी विषय की भी परीक्षा संपन्न हुई.


यह भी पढ़ें -


Budget 2022: 'देश के प्रधान ने बिहार पर नहीं दिया ध्यान', केंद्रीय बजट पर RJD की प्रतिक्रिया, पढ़ें- क्या कहा


पुलिस ने काटा चालान तो भड़का लाइन मैन, सिपाहियों को सिखाया 'सबक', अब हर तरफ हो रही चर्चा