भागलपुर: बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा के चौथे दिन बिहार के भागलपुर जिले में कुल 16 फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया. सभी दूसरे छात्र के बदले बैठकर कर परीक्षा दे रहे थे. सभी को भागलपुर के टीएनबी कॉलेज से गिरफ्तार किया गया है. दूसरे छात्रों के बदले परीक्षा देने का जब उनसे कारण पूछा गया तो उन लोगों ने कहा कि बेरोजगारी की वजह से ऐसा करना पड़ रहा है. इससे कुछ पैसे मिल जाते हैं.


इतने रुपये में देते हैं परीक्षा


मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी स्कॉलर आठ हजार से दस हजार रुपये तक लेकर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे. फिलहाल सभी 16 फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि ताड़ड़ कॉलेज और ए.के गोपालन कॉलेज, सुल्तानगंज के बच्चों के संदर्भ में जानकारी प्राप्त हुई है.


हस्ताक्षर के दौरान पकड़े गए स्कॉलर


उन्होंने बताया कि इन्हीं दो कॉलेज के कैंडिडेट परीक्षा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले दिन सख्ती की गई थी तो कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ा और कई ऐसे भी हैं जो दुस्साहस कर रहे हैं और पकड़े जा रहे हैं. जितने भी स्कॉलर पकड़े गए वह हस्ताक्षर के दौरान पकड़े गए हैं. गुरुवार को कुल 16 फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों कॉलेज की मान्यता को रद्द करने के लिए वो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को पत्र लिखेंगे.


पहले भी 22 छात्रों की हुई है गिरफ्तारी


बता दें कि भागलपुर के टीएनबी कॉलेज से बुधवार को भी कुल 22 फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया था. इस संबंध में शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया था कि जो भी बच्चे पकड़े गए हैं, वह पूरी तरह से प्रोफेशनल हैं. वह पैसा लेकर ही दूसरे बच्चों का एग्जाम देते हैं. अब कार्रवाई के रूप में इन तमाम 22 बच्चों को जेल भेज दिया गया है और जिसके बदले में वह परीक्षा दे रहे थे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जिस विद्यालय में ये सभी पढ़ रहे हैं, उन्हें भी सूचना दी जा चुकी है.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: नामांकन रद्द होने पर उम्मीदवारों ने की महिला BDO की पिटाई, चुनाव में धांधली का लगाया आरोप



मांझी ने चिराग पर साधा निशाना, कहा- PM मोदी के 'हनुमान' खुलकर आ जाइये तेजस्वी के साथ