BSEB ITI Answer Key 2022 Released: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) यानी बीएसईबी (BSEB) ने आईटीआई परीक्षा 2022 (BSEB ITI Exam 2022) की आंसर-की (BSEB ITI Exam 2022 Answer Key 2022) जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो बीएसईबी की इस परीक्षा (Bihar ITI Exam 2022) में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की (Bihar ITI Answer Key 2022) डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही वहां से आपत्ति भी कर सकते हैं. औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी) परीक्षा की आंसर-की देखने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – biharboardonline.com


इस तारीख के पहले करें ऑब्जेक्शन –


अगर कैंडिडेट्स इस आंसर-की में दिए किसी भी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो इस पर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. इसके लिए भी उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाना होगा. ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट 26 जुलाई 2022 है. तय तारीख के बाद किए गए ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.



ऐसे उठाएं ऑब्जेक्शन –



  • आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी biharboardonline.com पर.

  • यहां होमपेज पर उस टैब पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, Grievance यानी शिकायत.

  • इस पर क्लिक करते ही जो नया पेज खुले उस पर ITI Exam, 2022 नाम का लिंक तलाशें.

  • मिलने पर उस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपना रोल कोड, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि डालें और लॉगिन नाम की टैब दबा दें.

  • अगले स्टेप में अपना नाम, रोल कोड, रोल नंबर, विषय, प्रश्न सेट, प्रश्न संख्या, गलती का प्रकार, आपत्ति पर टिप्पणी यानी एरर टाइम आदि दर्ज करें.

  • एरर टाइप भरने के बाद एरर रिमार्क्स में ऑब्जेक्शन दर्ज करें. यानी जो भी गलती आपक दिख रही हो, उसे मेंशन करें.

  • इतना करके सबमिट का बटन दबा दें. इसी के साथ आपका ऑब्जेक्शन दर्ज हो जाएगा.

  • चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.


यह भी पढ़ें:


Bihar News: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शशिनाथ झा गिरफ्तार, जानें पूरा मामला 


National Herald Case: सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर पटना में कांग्रेस का जमकर प्रदर्शन, कहा- हम झुकेंगे नहीं... 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI