सुपौल: त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना उत्तर वार्ड नंबर-4 में 62 वर्षीय जगदीश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बुधवार रात की है. जगदीश यादव दलान में सोए हुए थे. हत्या किसने और क्यों की अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है. जगदीश की पत्नी रीता देवी ने बताया कि रात में खाने के बाद वह दलान पर अकेले सोए थे. सुबह देखा कि वो खून से लथपथ पड़े थे. शोर सुनकर आसपास के लोग आए. पता चला कि किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है.


बेटे ने कहा- किसी से कोई दुश्मनी नहीं है


घटना के संबंध में जगदीश यादव के पुत्र रौशन कुमार ने बताया कि रात में ग्यारह बजे के आसपास गोली चलने की आवाज सुनाई दी. उन्हें लगा कि बिजली गरजने की आवाज है. यह सोचकर वो लोग सो गए. आज सुबह चार बजे के आसपास जगने पर गोहाल जाकर देखा तो पता चला कि उसके पिता की मौत हो गई है. उसने कहा कि किसी अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है. किसी से किसी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं है.


यह भी पढ़ें- Presidential Election Result 2022: जीत से पहले जीतन राम मांझी ने द्रौपदी मुर्मू को दी बधाई, कहा- मुबारक हो


अनुसंधान के बाद होगी मामले में कार्रवाई


घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ गणपति ठाकुर के नेतृत्व में त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. इस मामले में परिजनों से घटना की जानकारी ली. एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने बताया कि सोए अवस्था में किसी ने गोली मारकर जगदीश यादव की हत्या की है. जांच की जा रही है. अनुसंधान में जो बात सामने आएगी और परिजन जो आवेदन देंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार की पार्टी को दिया झटका, सैकड़ों लोगों के साथ JDU नेता VIP में शामिल