KK Pathak Department: गोपालगंज में शिक्षा विभाग के निर्देश पर स्कूलों की जांच करने पहुंची बीआरपी के साथ नोंकझोक और बंधक बनाने की घटना सामने आई है. नगर थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड में संस्कृत पाठशाला में निरीक्षण करने पहुंची सदर ब्लॉक की बीआरपी टीम को शिक्षक ने ही गुरुवार को बंधक बना लिया और अंदर से विद्यालय के मुख्य गेट का ताला जड़ दिया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला जिला शिक्षा पदाधिकारी तक पहुंच गया. डीईओ ने मामले को गंभीरता से लिया और बंधक बनी बीआरपी को विद्यालय से मुक्त कराते हुए शिक्षक पर कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि संस्कृत पाठशाला में दो विद्यालय टैग कर चलाया जा रहा है.


यह है पूरा मामला


शिक्षा विभाग के निर्देश पर सरकारी विद्यालयों को सुबह के 8 बजे से 10 बजे तक खुलना है. सुबह विद्यालय खुलने से पहले अधिकारियों को स्कूलों का निरीक्षण कर बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति की जांच करनी है और तस्वीर लेनी है. सदर प्रखंड के बीआरपी निधि कुमारी सुबह के 8.15 बजे संस्कृत पाठशाला में पहुंचीं. बताया जा रहा है कि सहायक शिक्षक रतिकांत मौजूद थे. अन्य शिक्षक नहीं आए थे. शिक्षक रतिकांत पर आरोप है कि उन्होंने मुख्य गेट बंद कर दिया और विद्यालय में बीआरपी को बंधक बना लिया. बीआरपी को तस्वीर नहीं खींचने दी. 
वहीं, शिक्षक रतिकांत का कहना है कि बीआरपी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज कीं. इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के यहां शिकायत की गई है.


10 दिनों का काटेंगे वेतन-डीईओ


जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने कहा कि विभागीय आदेशानुसार सभी पदाधिकारी स्कूलों की जांच कर रहे हैं. जांच दल के कर्मी को बंधक बनाना गंभीर मामला है. दोषी शिक्षक रतिकांत के 10 दिनों का वेतन काटा जा रहा है और शोकॉज भी किया गया है. जवाब असंतोषजनक आने पर आगे विभागीय स्तर से कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: बाल-बाल बचे चिराग पासवान, हेलीकॉप्टर का पहिया मिट्टी में धंसा, हो सकती थी दुर्घटना