Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता पवन सिंह ने गुरुवार को बिहार के काराकाट से बतौर निर्दलीय नामांकन का पर्चा दाखिल किया. पवन सिंह ने समर्थकों के साथ रोहतास जिला मुख्यालय पहुंचे और सासाराम समाहरणालय में अपना नामांकन दाखिल किया. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. वहीं, इस दौरान उन्होंने समर्थकों को संबोधित भी किया. इसके लिए प्रेमनगर हाई स्कूल मैदान अखोढिगोला, डेहरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. 

इस कार्यक्रम में उनके समर्थकों की काफी भीड़ देखने को मिली. लोगों में काफी उत्साह दिखा. काराकाट सीट से पवन सिंह के चुनावी मैदान में उतरने से यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है.

काराकाट में है त्रिकोणात्मक संघर्ष 

नामांकन से पहले पवन सिंह मंदिर पहुंचे और भगवान महादेव की पूजा-अर्चना की. बता दें कि पवन सिंह ने अपने नामांकन की तिथि की घोषण सोशल मीडिया पर पहले ही कर दी थी. बुधवार को उन्होंने अपने नामांकन में लोगों से पहुंचने की अपील भी की थी. वहीं, पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने से काराकाट में त्रिकोणात्मक संघर्ष होने की उम्मीद है. एनडीए की ओर से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि, महागठबंधन ने सीपीआई माले के राजाराम कुशवाहा को उतारा है.

पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से दिया था टिकट

बता दें कि भाजपा ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन, उन्होंने टिकट लौटा दिया. इसके बाद उन्होंने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. इससे काराकाट सीट बिहार की हॉट सीटों में शामिल हो गई है. इस पर कांटे की टक्कर रहने वाली है. 

ये भी पढे़ं: Mukesh Sahni: हिंदुओं की आबादी कम होने के सवाल पर भड़के मुकेश सहनी, पीएम मोदी को लेकर दी विवादास्पद टिप्पणी