BPSC Exam Cancelled: बिहार में तीसरे चरण की हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बुधवार को बड़ा अपडेट आया है. बीपीएससी ने परीक्षा को रद्द कर दिया है. कदाचार के गंभीर आरोप लगे थे. पेपर लीक होने की बात कही जा रही थी. शिक्षक बहाली के तीसरे चरण की परीक्षा का पेपर लीक मामले पर 6 दिन बाद आखिरकार बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा को रद्द कर दिया. बीपीएससी ने आर्थिक अपराध इकाई के दिए गए साक्ष्य को मान लिया है. ईओयू के साक्ष्य के अनुसार 15 मार्च को हुई तीसरे चरण की परीक्षा के पेपर को एक संगठित गिरोह ने लीक करवाया था. अब बीपीएससी तीसरे चरण की परीक्षा की दूसरी तारीख निकालेगी.


मास्टरमाइंड विशाल कुमार चौरसिया गिरफ्तार


पेपर लीक मामले की जांच के बाद ईओयू की टीम ने मुख्य आरोपी विशाल कुमार चौरसिया को गिरफ्तार कर किया और उसके निशानदेही से बिहार के कई जिलों के अलावे झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी छापेमारी की. इसमें कई साक्ष्य मिले हैं. आर्थिक अपराध के पास बैग में भरे काफी संख्या में प्रश्न पत्र भी मिले हैं. इस मामले में आर्थिक अपराध ने 276 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड विशाल कुमार चौरसिया वैशाली का रहने वाला बताया जा रहा है. यह ओडिशा एवं दिल्ली में प्रश्न पत्र लीक मामले का भी मुख्य आरोपी रहा है. मिली जानकारी के अनुसार विशाल कुमार चौरसिया जेल भी जा चुका है.


ईओयू ने भेजा था साक्ष्य


बता दें कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में ईओयू को शुरू में ही बड़ी सफलता मिली थी, लेकिन बीपीएससी ने साफ तौर पर कहा था कि जब तक पूरा साक्ष्य प्रस्तुत नहीं दिया जाएगा तब तक परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी. अब ईओयू ने बीपीएससी को पुख्ता सबूत पेश कर दिया है. आर्थिक अपराध इकाई के साक्ष्य के अनुसार अभ्यर्थियों से एक प्रश्न के 10-10 लाख रुपये लिए गए थे. यह पूरा प्रश्न पत्र कोलकाता के एक प्रिंटिंग प्रेस में छपी थी. प्रिंटिंग प्रेस का मालिक वैशाली जिले का रहने वाला है. इससे पहले भी कई पेपर लीक मामले में प्रश्न पत्र कोलकाता में ही छपी थी. 


इसकी जानकारी भी ईओयू के अधिकारियों ने इकट्ठा करके बीएससी को सौंप दिया है. 60 से ज्यादा मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिसके तहत साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं कि किस तरह प्रश्न पत्र को लीक किया गया.


ये भी पढे़ं: Shambhunath Yadav: कौन हैं शंभूनाथ यादव? जिसके यहां ED कर रही है छापेमारी, कभी लालू यादव के थे बॉडीगार्ड