Shambhunath Yadav: बक्सर के ब्रह्मपुर के आरजेडी विधायक शंभूनाथ यादव के यहां ईडी की छापेमारी पड़ने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि शंभूनाथ यादव लालू यादव के बहुत करीबी हैं. शंभूनाथ यादव समेत उनके कई करीबियों के यहां भी ईडी का रेड चल रहा है. सूत्रों के अनुसार आय से अधिक संपत्ति मामले में शंभूनाथ यादव और उनके करीबी के यहां रेड पड़ा है. वहीं, इस मामले में डुमरांव डीएसपी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी की रेड पड़ी है.


बताया जाता है कि शंभूनाथ यादव पूर्व में होमगार्ड के जवान थे फिर सिपाही बने और उस वक्त लालू यादव के बॉडीगार्ड भी थे. इसके बाद व्यवसाय के क्षेत्र में उन्होंने कदम रखा. इसी दौरान आरजेडी से लालू यादव ने उन्हें टिकट दिया और फिर वह ब्रह्मपुर से पहली बार विधायक बने, जहां से दूसरी बार भी अभी विधायक हैं.


27 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी


मिली जानकारी के अनुसार शंभूनाथ यादव के फ्लावर मिल, निजी विद्यालय के अलावा उनके करीबी लोगों सहित 27 ठिकानों पर ईडी का रेड आज अहले सुबह 5:00 बजे पड़ा है. हालांकि ईडी के कोई भी अधिकारी इस मामले पर अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं. 


लालू परिवार से जुड़े लोगों पर लगातार ईडी की कार्रवाई


बता दें कि शंभूनाथ बक्सर के ब्रह्मपुर सीट से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर लगातार दो बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. वहीं लालू परिवार से जुड़े लोगों पर लगातार ईडी की कार्रवाई चल रही है. इससे पहले लालू यादव के करीबी सुभाष यादव के यहां भी ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. ईडी की कार्रवाई के दौरान बाद में सुभाष यादव की गिरफ्तारी हो गई थी. उससे पूर्व संदेश के आरजेडी विधायक किरण देवी और पूर्व विधायक अरुण यादव के भी आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी.


ये भी पढ़ें: गैंगस्टर की पत्नी देगी मुंगेर से टक्कर? अशोक महतो ने लालू को बताया भगवान, देखें शादी की तस्वीरें