Bihar Lok Sabha Chunav 2024: 2024 के लोकसभा चुनाव के रण में इस बार एनडीए को विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की ओर से टक्कर देने की कोशिश हो रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अब तक दो लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं 'इंडिया' गठबंधन में शामिल पार्टियां सीट शेयरिंग को लगातार बैठकें कर रही हैं. बिहार में गुरुवार को सीट शेयरिंग को लेकर 'इंडिया' गठबंधन में शामिल पार्टियों की बैठक हुई.


'इंडिया' गठबंधन की बैठक से बाहर निकलने के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया भी सामने आई. उन्होंने कहा कि काफी हद तक सीटों को लेकर सहमति बन गई है. चीजें बहुत ही बेहतरीन माहौल में आगे बढ़ रही हैं. एक-दो दिन में सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी.


पप्पू यादव को लेकर क्या बोले मनोज झा?


आरजेडी सांसद मनोज झा से जब नंबर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आप नंबर को लेकर परेशान हैं. नंबर और जीतने की योग्यता को लेकर एक बेहतरीन फॉर्मूला आएगा और सब कुछ तय हो जाएगा. वहीं पप्पू यादव के साथ लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की मुलाकात और पूर्णिया सीट से उन्हें उतारे जाने के सवाल पर मनोज झा ने कहा कि किस सीट से किसे उतारा जाएगा, अभी इसपर वो कुछ नहीं कह सकते, ये शीर्ष नेतृत्व तय करता है. लेकिन, पप्पू यादव के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई एक व्यापक गठबंधन आधार ले रहा है. 


'बीजेपी यूज एंड थ्रो की नीति अपना रही'
वहीं तेजस्वी यादव से पशुपति पारस की मुलाकात को लेकर मनोज झा ने कहा कि उनके साथ जो बीजेपी ने किया उनका वो व्यवहार नया नहीं है. चिराग पासवान को अकेला छोड़कर पशुपति पारस के साथ सारे सांसद ले लिए, अब पशुपति पारस को छोड़ दिया, चिराग पासवान को ले लिया. बीजेपी यूज एंड थ्रो की नीति अपना रही है. आने वाले दिनों में कई लोग और यूज किए जाएंगे. उसमें से बिहार के कुछ महत्वपूर्ण चेहरे भी हो सकते हैx.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections Nomination: बिहार की इन 4 लोकसभा सीटों के लिए आज से नामांकन, किसी पार्टी के प्रत्याशी तय नहीं