पटना: सारी दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी से परेशान है. दुनियाभर में अबतक 4 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. भारत में भी 77 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज हैं और एक लाख से अधिक की जान जा चुकी है. ऐसे में इस बीमारी से बचाव तभी संभव है जब इसका टीका विकसित कर लिया जाए. दुनियाभर के वैज्ञानिक इसी कोशिश में लगे हैं लेकिन अभी तक सफलता हासिल नहीं हुई है. इसी बीच बिहार चुनाव में बीजेपी ने फ्री कोरोना वैक्सीन देने का वादा कर दिया है.

कोरोना वैक्सीन कब बनकर तैयार होगी इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं है. जो टीके बन रहे हैं उनके बाजार में आने को लेकर भी अभी अनुमान ही लगाया जा रहा है. ऐसे में बीजेपी की इस घोषणा ने लोगों को चुटकी लेने का मौका दे दिया है.

सोशल मीडिया पर लोग न सिर्फ बीजेपी के वादे का मजाक बना रहे हैं, बल्कि कुछ लोग यह कहकर भी गुस्सा निकाल रहे हैं कि क्या देश के जिन राज्यों में चुनाव नहीं है वहां के लोग वैक्सीन के हकदार नहीं हैं.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी कहा कि कोरोना का टीका पूरे देश का है, बीजेपी का नहीं. वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हे वैक्सीन.''

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र में पांच सूत्र, एक लक्ष्य और 1 संकल्प को स्थान देते हुए आत्मनिर्भर बिहार बनाने का संकल्प दोहराया गया है. घोषणा पत्र में कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण का वादा भी किया गया है. बिहार के लिए बीजेपी ने अपने विजन डाक्यूमेंट में 11 संकल्प किए हैं. इनमें सबसे पहला है कि अगर सत्ता में आए तो कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा.