आरा: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हैं. सभी दलों के नेता जनता का वोट आपने पक्ष में करने के लिए चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इस दौरान वोट मांगने के चक्कर में वो कई बार विवादित बयान दे रहे हैं. ताजा मामला आरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में आयोजिय कई गई सभा का है, जहां केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह ने लालू परिवार के संबंध में विवादित बयान दिया.


लालू परिवार के बारे में कही ये बात


जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि 8वीं-9वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ इंसान आज बिहार का मुख्यमंत्री बनना चाहता है. इनसे पहले इनकी मां भी मुख्यमंत्री बनी थीं, जिन्हें अपना नाम तक लिखना नहीं आता है. लेकिन बिहार की जनता इतनी मंदबुद्धि नहीं है, जो अनपढ़ को मुख्यमंत्री बना दे. उन्होंने कहा, " हमारे जिला को, हमारे संसदीय क्षेत्र को कुछ लोग पहले वाला क्षेत्र बनाना चाहते हैं, वैसा क्षेत्र जो 1990 से 2000 के बीच हुआ करता था."


भाजपा नहीं करती जात-पात की बात


उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों को जाति के आधार पर बांट कर लोगों के बीच एक दूसरे के प्रति नफरत पैदा करना चाहती है. लेकिन भाजपा इन सब चीजों से बाहर आ चुकी है. भाजपा ना तो कभी जात-पात की बात करती है और ना ही नफरत फैलाने का काम करती है.


माले पर साधा निशाना


वहीं, माले पर भी निशाना साधते हुए आरके सिंह ने कहा कि माले हत्यारों की पार्टी है. माले का खूनी इतिहास रहा हैं. यह पार्टी लाशों की राजनीति करती है. माले प्रत्याशी आरा में शाहीन बाग बनाकर अशांति फैलाने का प्रयास किया था परन्तु यहां कि जनता ने देशविरोधी मंसूबों को ध्वस्त करने का काम किया है.