पटना: बिहार में नई सरकार की गठन के लगभग दो महीने बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. बिहार की राजधानी पटना स्थित राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा जिसमें बीजेपी कोटे से 9 नेता और जेडीयू कोटे से 8 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे.


बीजेपी के होंगे 16 मंत्री


कैबिनेट विस्तार के बाद कैबिनेट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कुल 30 मंत्री हो जाएंगे, जिसमें बीजेपी के 16, जेडीयू के 12 और वीआईपी और हम के एक-एक मंत्री होंगे. ऐसे में देखा जाए तो मंत्रिमंडल में भी बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में रहेगी. बिहार विधानसभा चुनाव में 74 सीट लाने वाली बीजेपी के कैबिनेट में 16 मंत्री होंगे. जबकि चुनाव में 43 सीटों पर सिमट जाने वाली जेडीयू के केवल 12 मंत्री ही कैबिनेट में होंगे.


गौरतलब है कि कैबिनेट में कुल 36 सदस्यों को जगह दी जा सकती है. आज के कैबिनेट विस्तार के बाद भी मंत्रिमंडल की 5 सीटें रिक्त रह जाएंगी. ऐसे में आने वाले दिनों में राजनीतिक समीकरण के अनुरूप उन सीटों को भरा जाएगा और नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.


बीजेपी कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले नेताओं की सूची इस प्रकार है-


1. शाहनवाज हुसैन
2. सम्राट चौधरी
3. सुभाष सिंह
4. आलोक रंजन
5. प्रमोद कुमार
6. जनकराम
7. नारायण प्रसाद
8. नितिन नवीन
9. नीरज सिंह बबलू


जेडीयू कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले नेताओं की सूची इस प्रकार है-


1.श्रवण कुमार
2. लेसी सिंह
3. संजय झा
4. जमा खान
5. सुमित कुमार सिंह
6. जयंत राज
7. सुनील कुमार
8. मदन सहनी


 युवा चेहरे पर दिया गया है जोर


बता दें कि मुख्यमंत्री आवास और राजभवन में हलचल शुरू है. इस बार नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार में युवा चेहरों पर जोर दिया गया है. 19 फरवरी से बिहार विधान सभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसके पहले नीतीश सरकार मंत्रिमंडल विस्तार कर रही है.इससे पहले नीतीश कुमार ने 13 मंत्रियों के साथ 16 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.


यह भी पढ़ें -


बिहार: आज 12.30 बजे होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार, यहां जानिए कंफर्म मंत्रियों की पूरी लिस्ट

बिहार: बाजार जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत, घर में मचा कोहराम