Delhi Elections Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी भले ही हार गई, लेकिन बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. एनडीए के सहयोगी होने के कारण उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ये भी कहा कि ये जीत प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व का परिणाम है.
'भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट काबिले तारिफ है'
चिराग पासवान ने आगे लिखा, "डबल इंजन सरकार की यह जीत केंद्र सरकार के विकास कार्यों, केंद्र सरकार की नीतियों, और दिल्ली की जनता के विश्वास का प्रतीक है. मैंने भी NDA की कई सीटों पर प्रचार किए, चुनाव प्रचार के दौरान ये स्पष्ट दिखाई दे रहा था कि दिल्ली की जनता इस बार बदलाव चाहती है. दिल्ली की जनता ने जिस तरीके भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट किया वो काबिले तारिफ है".
उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार दिल्ली को स्वच्छ और विकसित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने ये भी कहा कि देवली की सीट पर मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को मिले जनादेश का मैं सम्मान करता हूं. अपार जन समर्थन के लिए दिल्ली की जनता का आभार.
एलजेपीआर को देवली सीट पर मिली हार
बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी ने वापसी की है. दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. इसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. हालांकि एनडीए में शामिल बिहार के चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जीत दर्ज नहीं कर पाई. दिल्ली की देवली सीट पर एलजेपीआर के दीपक तंवर आम आदमी पार्टी के प्रेम चौहान से हार गए हैं.
ये भी पढे़ंः Delhi Election Result 2025: दिल्ली में क्यों हार गए अरविंद केजरीवाल? हो सकती है ये 2 बड़ी वजह