Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद बिहार जेडीयू ने पोस्ट कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. जेडीयू ने अपने पोस्ट में लिखा है, सबकी है दिल्ली, बधाई दिल्ली. दिल्ली में केजरीवाल की हार की वजह जेडीयू ने पूर्वांचल और बिहार के लोगों का अपमान करना बताया है. जेडीयू ने कहा है कि पूर्वांचल और बिहार के लोगों का अपमान करने वाले अरविंद केजरीवाल को जनता ने आईना दिखा दिया.
जेडीयू ने ये भी लिखा कि दिल्ली की सम्मानित जनता ने घृणा की राजनीति को नकारते हुए एनडीए के सकारात्मक और विकास की राजनीति पर अपनी मुहर लगाई. दिल्ली के बाद अब बिहार में भी जनता नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में एनडीए को प्रचंड बहुमत से अपना आशीर्वाद देगी.
केजरीवाल की हार की ये है बड़ी वजह?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर यूपी बिहार के लोगों का फर्जी वोट बनवाने का आरोप लगाया था. बीजेपी ने इसे पूर्वांचल के लोगों के सम्मान के साथ जोड़ दिया. दिल्ली चुनाव में केजरीवाल का बयान बड़े विवाद की वजह बना रहा. बता दें कि दिल्ली का लगभग हर चौथा मतदाता यूपी और बिहार के इलाके से ही आता है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर इन मतदाताओं की बड़ी संख्या है. करीब 30 सीटों पर तो यूपी-बिहार के मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
कोरोना काल में केजरीवाल ने किया था अपमान
इससे पहले केजरीवाल ने कोरोना के समय कहा था कि पूर्वांचल के लोग दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा बोझ हैं. वे 500 रुपये का टिकट कटाकर दिल्ली आते हैं और यहां से 5 लाख का इलाज करवाकर चले जाते हैं. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने केजरीवाल के बयान को खूब उछाला, उन्होंने इसे यूपी-बिहार और पूर्वांचल के लोगों के अपमान से जोड़ दिया. जिसका बड़ा फायदा बीजेपी को इस चुनाव में मिला भी है.
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की दिल्ली में बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रिया आई तो उन्होंने भी कहा कि केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों का बीमारी का बहाना करके अपमान करते थे. कोरोना काल में उन्होंने यूपी-बिहार के लोगों को अपमानित किया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Result 2025: दिल्ली में बीजेपी की जीत पर नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कुछ कहा